आजमगढ़ में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। डॉ. निर्मल श्रीवास्तव को अध्यक्ष और डॉ. अभिषेक सिंह को सचिव चुना गया। समारोह में CMO सहित कई चिकित्सक शामिल हुए।
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की आजमगढ़ शाखा में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। सिधारी स्थित ग्लोबल रिट्रीट लॉन में रविवार को नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जिसमें जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों व गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर डॉ. निर्मल श्रीवास्तव ने अध्यक्ष और डॉ. अभिषेक सिंह ने सचिव के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ कोषाध्यक्ष डॉ. आशुतोष सिंह सहित पूरी कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, ने आईएमए की भूमिका को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन को समाज और चिकित्सा के बीच सेतु बनकर कार्य करना चाहिए।
वहीं, नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. निर्मल श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि आईएमए की मूल भावना – सेवा, नैतिकता और जनहित – को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन मरीजों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
इस बीच, आईएमए के मीडिया प्रभारी और प्लास्टिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह ने कहा कि आईएमए के सदस्य किसी भी आपात स्थिति—चाहे वह महामारी हो या युद्ध जैसी परिस्थिति—में देश की सेवा के लिए पूर्णतः तैयार हैं।
समारोह में उपस्थिति रहे प्रमुख चिकित्सकों में शामिल थे:
डॉ. वी राव (प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज), डॉ. जावेद अहमद, डॉ. ए.के. राय, डॉ. स्वस्ति सिंह, डॉ. शहाबुद्दीन, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. शिप्रा सिंह, डॉ. अमीर आलम, डॉ. मनीष त्रिपाठी, डॉ. धीरज पाटिल और डॉ. प्रशांत सिंह।
यह कार्यक्रम न केवल नए नेतृत्व के आगमन का प्रतीक बना, बल्कि चिकित्सा जगत में सेवा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की नई उम्मीदें भी लेकर आया।