Explore

Search

November 1, 2024 4:57 pm

दबंग भू-माफिया पर प्रशासन जल्द कस सकता है शिकंजा, झूठे दावे बेनकाब

2 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट— बिना नक्शे के नियमों को ताक पर रखकर कमर्शियल बिल्डिंग निर्माण करने वाले दबंग भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन की सख्ती बढ़ती जा रही है। एक खबर के मुताबिक, जब पत्रकारों ने इस अवैध निर्माण की खबर चलाई, तो भू-माफिया ने उन्हें धमकाकर दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि, चित्रकूट विकास प्राधिकरण की कार्यवाही ने इस अवैध निर्माण के मालिक के झूठे दावों की पोल खोल दी है।

सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, उत्तर प्रदेश ने 18 सितंबर 2024 को इस मानक-विहीन कमर्शियल बिल्डिंग को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद से बिल्डिंग मालिक अपने काले कारनामों को छुपाने के प्रयास में जुटा है। उसने पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाकर, खुद को बचाने और अवैध निर्माण को बचाने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि पहले भी जब इस भू-माफिया ने तत्कालीन जिलाधिकारी की छवि खराब करने की कोशिश की थी, तो तत्कालीन डीएम ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। अब शहर के गांधी नगर मोहल्ले में बनी इस अवैध कमर्शियल बिल्डिंग पर जल्द ही बुलडोजर चलने की संभावना है, जिससे भू-माफिया के झूठे दावे पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएंगे।

प्रशासन के इस सख्त रवैये से अब यह देखना बाकी है कि आखिर कब इस “मौत की कमर्शियल बिल्डिंग” को गिराया जाएगा और कब तक भू-माफिया अपने काले कारनामों को जारी रख सकेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."