जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के सीधा सुल्तानपुर गाँव में गलाघोटूँ नामक बीमारी से हुई बच्चों की मौत के मामलों ने प्रशासनिक लापरवाही की ओर ध्यान आकर्षित किया है। इस गंभीर स्थिति पर कांग्रेस पार्टी ने अपनी चिंता जताई है और इसे सदन में उठाने का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सांसद राकेश राठौर और संगठन महासचिव अनिल यादव गाँव पहुंचे और वहाँ की स्थिति का जायज़ा लिया। सीधा सुल्तानपुर गाँव, जो मिर्ज़ापुर ब्लॉक में स्थित है, हाल ही में चर्चा में तब आया जब वहाँ गलाघोटूँ बीमारी के कारण पाँच बच्चों की मौत हो गई। सांसद राकेश राठौर ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह मुद्दा संसद में उठाया जाएगा, क्योंकि पिछले एक महीने में आठ बच्चों की मौत हो चुकी है और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मरने वाले बच्चे नट समाज से हैं और बहुत ही गरीब परिवारों से आते हैं।
राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार विकास के दावे कर रही है, उसे इस गाँव की दुर्दशा देखनी चाहिए। गाँव में सड़क, शौचालय, और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जिससे गरीब जनता का जीवन नरकीय बन गया है।
संगठन महासचिव अनिल यादव ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर सांसद राठौर गाँव पहुंचे हैं, और पूरी पार्टी इस मुद्दे पर मजबूती से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बीमारी लगातार फैल रही है और प्रशासन की उदासीनता के चलते हालात बदतर हो रहे हैं।
गाँव में व्याप्त समस्याओं का ज़िक्र करते हुए यादव ने कहा कि नट बस्ती में नालियाँ गंदगी से भरी हैं और शौचालय की सुविधा का अभाव है। दौरे के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला और गाँव की समस्याओं को लेकर कई माँगें रखीं, जिनमें लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई, गलाघोटूँ से मरे बच्चों के परिजनों को मुआवजा, गाँव में शौचालय और जल निकासी व्यवस्था, तथा संक्रमित बच्चों के इलाज की गारंटी शामिल थीं।
प्रतिनिधि मंडल ने यह भी माँग की कि मरे हुए बच्चों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष नजम शमीम, कौशल सिंह मुन्ना, रमेश राजभर, हरिओम उपाध्याय समेत कांग्रेस पार्टी के कई स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने गाँव की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."