Explore

Search

November 2, 2024 4:59 am

दलित और बहुजन समाज का भारत बंद : उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर उग्र विरोध प्रदर्शन

4 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी और सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

आज सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण से संबंधित फैसले के खिलाफ दलित और बहुजन समाज द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में व्यापक रूप से देखा जा रहा है। आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा के भीतर कोटा लागू करने के निर्णय के विरोध में 14 घंटे का भारत बंद बुलाया गया है, जिसमें बहुजन समाज और कई अन्य संगठनों ने भाग लिया है। 

लखनऊ में प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास बड़ी संख्या में दलित और बहुजन संगठन से जुड़े लोग इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की और आरक्षण की मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। यहां बाबा अंबेडकर और गांधी जी की प्रतिमाओं के पास बड़ी संख्या में लोग जुटे, जिसमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सहित कई संगठनों ने भाग लिया। लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

गोरखपुर में प्रदर्शन

गोरखपुर में भी भारत बंद का व्यापक असर देखा गया। बसपा और अन्य दलित संगठनों ने शास्त्री चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में झंडे, बैनर और पोस्टर लेकर दुकानदारों से बंद का समर्थन करने की अपील की। बसपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से एससी-एसटी, ओबीसी एवं अन्य आरक्षित वर्गों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की बात कही और सरकार को ज्ञापन सौंपने की योजना भी बनाई।

आगरा में प्रदर्शन

आगरा में भी भारत बंद के तहत बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। सैकड़ों प्रदर्शनकारी अपने हाथों में नीला झंडा लेकर आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए। 2018 में एससी-एसटी एक्ट के समर्थन में हुए प्रदर्शनों की याद दिलाते हुए प्रदर्शनकारियों ने शहर में दुकानों को बंद कराने की भी कोशिश की। पुलिस की सतर्कता के चलते स्थिति को नियंत्रण में रखा गया।

हमीरपुर और कासगंज में भी प्रदर्शन

हमीरपुर में भीम आर्मी और दलित समाज के लोग सड़कों पर उतरे और नीले झंडे के साथ रैली निकाली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस बंद का समर्थन किया है। वहीं, कासगंज में समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निरस्त करने की मांग की।

बदायूं में प्रदर्शन

बदायूं में भी भारत बंद का समर्थन करते हुए बसपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई।

इस तरह, उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भारत बंद का व्यापक असर देखा गया, जिसमें दलित और बहुजन समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे। शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे इन लोगों ने सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आवाज उठाने की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."