Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

यूपी सरकार के पांच बडे फैसले ; सभी जिलों में एकसाथ लागू

19 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के सभी शहरों को साफ रखने के लिए सरकार ने सख्त फैसले लिए हैं और उसे सभी नगरीय निकायों में लागू कर दिया हैं। साथ ही दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक 155 घंटे का लगातार सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही साथ शहरों के मुख्य मार्गों में कूड़ा दिखने पर निकाय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

यूपी सरकार ने लिए 5 बड़े फैसले, सभी जिलों में लागू!

1.जिन निकायों के मुख्य मार्गों व द्वार पर गंदगी और कूड़े का ढेर दिखेगा, वहां के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

2.निकायों में साफ- सफाई की निगरानी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी भी निकायों के बेहतर व्यवस्थापन की कार्ययोजना बनाकर रिपोर्ट देंगे।

3.अधिकारी सभी शहरों में दैनिक सफाई को गंभीरता से कराएं। साथ ही लोगों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कर देने के लिए प्रेरित करें।

4.शहर के सभी प्रमुख स्थानों, बाजारों और घाटों पर विशेष सफाई की जाए। गंदगी रहने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

5.शहर के सभी प्रमुख स्थानों, बाजारों और घाटों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़