संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। जनपद के शिवरामपुर चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। सपाहा गांव का निवासी प्रदोष अपनी पत्नी और एक बच्ची के साथ लइना बाबा मंदिर के पास किराए के कमरे में रह रहा था। घटना उस समय हुई जब प्रदोष काम से देर शाम घर लौटा।
प्रदोष ने घर आकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन पत्नी ने तुरंत दरवाजा नहीं खोला। इससे नाराज होकर उसने रोशनदान से अंदर झांकने की कोशिश की। इसी बीच उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला, लेकिन इस छोटी सी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुँच गई। गुस्से में आकर प्रदोष ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद प्रदोष ने खुद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर प्रदोष को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि प्रदोष को अपनी पत्नी के चाल-चलन पर शक था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। उसी शक के कारण घटना वाले दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो अंततः पत्नी की हत्या तक पहुंच गई। पुलिस ने प्रदोष को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."