Explore

Search

November 2, 2024 11:57 am

शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव सम्पन्न: डॉ. ओपी माचरा बने वाईस प्रेसिडेंट

9 Views

सुरेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। 13 अगस्त 2024 को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में स्थित होटल फॉर्च्यून में शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव संपन्न हुए। 

इन चुनावों में अंजुल अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया। वाईस प्रेसिडेंट पद के लिए राज्यसभा सांसद सुभाशीष कुंतिया, डॉ. ओपी माचरा, और महासचिव पद के लिए जितराज तोमर को निर्विरोध चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र सिंह बघेल को भी निर्विरोध चुना गया।

राजस्थान शूटिंगबॉल एसोसिएशन को इन चुनावों में दो महत्वपूर्ण पद प्राप्त हुए। डॉ. ओपी माचरा को शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का वाईस प्रेसिडेंट और एथलीट कमीशन से राष्ट्रीय शूटिंगबॉल खिलाड़ी सुवा आचरा को एग्जेक्युटिव मेंबर बनाया गया। 

डॉ. ओपी माचरा पहले से ही राजस्थान शूटिंगबॉल एसोसिएशन के महासचिव और शूटिंगबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा एशियन शूटिंगबॉल फेडरेशन के एग्जेक्युटिव मेंबर हैं।

चुनाव की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी और पूर्व न्यायाधीश एन के मोदी की देखरेख में सम्पन्न हुई, जिसमें इंटरनेशनल शूटिंगबॉल के ऑब्जर्वर आर एन नादरेकर और एशियन शूटिंगबॉल के ऑब्जर्वर नेपाल के बी एल थापा भी उपस्थित थे। एंकरिंग की जिम्मेदारी रंजीत बिश्नोई ने निभाई।

राजस्थान से डॉ. ओपी माचरा के वाईस प्रेसिडेंट चुने जाने पर अंतरराष्ट्रीय शूटिंगबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, एशियन शूटिंगबॉल फेडरेशन के महासचिव रविन्द्र सिंह तोमर, और राजस्थान शूटिंगबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक महंत कैलाश शर्मा सहित कई अन्य नेताओं और पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की। 

इनमें रतीश चतुर्वेदी, राजेश सिंह राठौर, अमरचंद बिश्नोई, संदीप यादव, संयोजक रमेश खंडेलवाल, चेरमेन शिवराज सिंह शक्तावत, अध्यक्ष के एल भूटानी, कोषाध्यक्ष सुनील बैंसला, दयानंद उपाध्याय, बृजेश शर्मा, के आर खान, शकी मोहम्मद, अल्ताफ हुसैन, इंदुराज शर्मा, केसर सिंह, विजय सिंह पंवार, अजय ओबराय, हिमांशु शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, कृष्ण थालोड़, सुशील शर्मा, रमेश बांदा, जसविंदर सिंह, प्रेरणा राठौर, शिरीन खान, अशोक गौर, संग्राम सिंह, भूपेंद्र त्यागी, संजय शर्मा, आरपी शेरावत और शाहिद खान शामिल हैं।

सभी ने डॉ. माचरा के नेतृत्व में राजस्थान शूटिंगबॉल की उन्नति के प्रति विश्वास व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."