Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

जोधपुर में हिम्मत नगर कॉलोनी की सड़क निर्माण की मांग, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल से मिला प्रतिनिधि मंडल

20 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर के सर्किट हाउस में आज राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल से जनसुनवाई के दौरान एक प्रतिनिधि मंडल मिला। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एससी मोर्चा जोधपुर देहात दक्षिण के कुड़ी भगतासनी मंडल अध्यक्ष शिवकुमार सरगरा ने किया। प्रतिनिधियों ने मंत्री जोगाराम पटेल को सांगरीया फाटा की हिम्मत नगर कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराया।

हिम्मत नगर कॉलोनी, जो कि जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा अनुमोदित है और जोधपुर की सबसे पुरानी कॉलोनियों में से एक है, कई वर्षों से सड़क निर्माण से वंचित है। यहां के निवासियों को सड़क न होने के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

शिवकुमार सरगरा और उनके साथियों ने मंत्री को बताया कि ग्राम पंचायत सांगरीया के पास बजट की कमी के कारण सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि विधायक बजट या जेडीए के माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जाए। 

मंत्री जोगाराम पटेल ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए सड़क निर्माण के लिए पूर्ण आश्वासन दिया और तुरंत संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश भी जारी किए। इस दौरान शिवकुमार सरगरा के साथ जगदीश, अनिल, दिल बहादुर थापा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़