नशे की गोली खिलाकर किया बेहोश, फिर कर दी हत्या, 6 टुकडों में शव काटा और… 

199 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Jodhpur news राजस्थान के गंगाणा में हुए ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने 90 दिन पूरे होने से दो दिन पहले अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में 50 गवाहों और 30 साक्ष्यों को शामिल किया गया है। अब तक की जांच में पुलिस ने ड्राई क्लीनर गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबेदा को मुख्य आरोपी माना है, जबकि प्रॉपर्टी व्यवसायी तैयब अंसारी की भूमिका को फिलहाल लंबित रखा गया है।

कैसे हुआ था हत्याकांड?

अनिता चौधरी की ब्यूटी पार्लर की दुकान बी रोड पर स्थित थी, जबकि ठीक सामने गुलामुद्दीन की ड्राई क्लीनिंग की दुकान थी। अनिता हमेशा सोने के जेवर पहनकर रखती थी, जिसे देखकर गुलामुद्दीन ने उन्हें लूटने की साजिश रची। उसने अनिता को एक धनाढ्य व्यक्ति से दोस्ती करवाने और मिलने का झांसा दिया। इसी बहाने 27 अक्टूबर को उसने अनिता को अपने घर बुलाया।

नशे की गोलियां खिलाकर की हत्या

गुलामुद्दीन ने अनिता को पहले नशे की गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसके 7-8 तोला सोने के जेवर उतार लिए। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। लेकिन शव को ठिकाने लगाना उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी।

शव के छह टुकड़े कर गड्ढे में दफनाया

हत्या के बाद गुलामुद्दीन सरदारपुरा गया और वहां से एक धारदार चाकू खरीदा। इसके बाद उसने अनिता के शव के छह टुकड़े किए और घर के बाहर ही जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर उन्हें दफन कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि गुलामुद्दीन पर भारी कर्ज था, जिसके चलते उसने यह भयावह अपराध किया।

30 अक्टूबर को मिला था शव

अनिता के लापता होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 30 अक्टूबर को उसके शव के छह टुकड़े बरामद किए। 31 अक्टूबर को अनिता के पति मनमोहन ने प्रॉपर्टी व्यवसायी तैयब अंसारी, गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबेदा के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई।

मोबाइल और फॉरेंसिक जांच से जुड़े साक्ष्य

हत्या की जांच में अनिता, उसकी महिला मित्र, गुलामुद्दीन और अन्य संदिग्धों के मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस अधिकारी सुनील के. पंवार के अनुसार, गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबेदा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है, जबकि व्यवसायी तैयब अंसारी की भूमिका को रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट किया जाएगा।

न्याय की दिशा में कदम

पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट के बाद अब अदालत में सुनवाई होगी, जिससे यह तय होगा कि अनिता चौधरी को न्याय मिल सकेगा या नहीं। इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है, और न्याय की उम्मीद में पीड़ित परिवार अब कोर्ट की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top