इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय ने जनपद के सूदूरवर्ती आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में संचालित परसिया मिश्र केन्द्र के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुमकुम सागर, शीला देवी एवं सहायिका उषा देवी विभागीय परिधान में उपस्थित थी। बताया गया कि यहां पर एक सहायिका का पद रिक्त है। आंगनबाड़ी केन्द्र पर 18 बच्चें उपस्थित पाये गये, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने निपूण लक्ष्य के अन्तर्गत दो अक्षरों के ज्ञान के बारे में पूछा जो बच्चों द्वारा बताया गया। विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्री-स्कूल किट केन्द्र पर नही पाया जिससे जिला कार्यक्रम अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।
सम्बन्धित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 01 अधूरे नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया।कार्यकत्री द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में जो प्रधान थे उनका देहान्त हो गया है नव चयन हेतु टीम गठित है जैसे ही कोई पद चयन होता है कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इसके उपरांत आंगनबाड़ी केन्द्र बसडीला (नरौली खेम) भलुअनी का निरीक्षण किया गया। यह केंद्र प्राथमिक विद्यालय में संचालित है, जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुधा देवी उपस्थित एवं सहायिका कुसमावती देवी अनुपस्थित पाई गई। इस केन्द्र पर 14 बच्चें उपस्थित पाए गए। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्री-स्कूल किट केन्द्र पर नही पाया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की।
ग्राम पंचायत पड़ौली, परियोजना-भलुअनी, आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया जो कि प्राथमिक विद्यालय कक्ष में संचालित है, आंगनबाड़ी कार्यकत्री विजयलक्ष्मी देवी विभागीय परिधान में उपस्थित पायी गयी तथा आंगनबाड़ी सहायिका सुमित्रा देवी अनुपस्थित थी। इस केन्द्र पर 19 बच्चें उपस्थित थे। केन्द्र पर स्टीडीयोमीटर एवं इन्फेन्टोमीटर टूटा पाया गया तथा प्री-स्कूल किट उपलब्ध नही पाया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र आलिया चक परियोजना बनकटा के निरीक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा त्रिपाठी अनुपस्थित पाई गई। ग्रामीण जनों द्वारा बताया गया कि यह यहां न रहकर कही अन्यत्र निवास करती है कभी भी केन्द्र का संचालन नही किया जाता है, जिससे ग्रामीण जनों सहित गर्भवती, धात्री, 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों को मिलने वाली विभागीय सुविधाएं नही मिल पाती है, जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कड़े रूख अपनाते हुए सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 03 दिवस के अन्दर अपना पक्ष रखने को कहा।
ग्राम पंचायत अघाव उषा पाण्डेय एवं सरस्वती देवी एवं ग्राम पंचायत कुरमौली माण्डवी देवी एवं सहायिका उर्मिला देवी भी अपने केन्द्रों पर अनुपस्थित पाई गई। बताया गया कि इनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नही किया जाता है। विभागीय योजनाओं को आम जनमानस तक न पहुंचाने, केन्द्रों का संचालन न करने के सम्बन्ध में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि ससमय आख्या या सुस्पष्ट उत्तर न देने के फलस्वरूप इनकी सेवा समाप्ति कर दी जायेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."