इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। तहसील क्षेत्र भाटपार रानी में नगर पंचायत भाटपार रानी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रेमलता गुप्ता पत्नी विजय गुप्ता अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल लेकर जय समाजवाद के नारे लगाते हुए भाटपार रानी तहसील पर पहुंचे और अपना पर्चा दाखिला किया।
पर्चा दाखिला के बाद जब वह प्रत्याशी पत्रकारों द्वारा एक प्रेस वार्ता हुई तो पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर सवालों पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्य करता था वह पार्टी मुझे टिकट नहीं दिया। वह उस पार्टी की रणनीति है। मुझे समाजवादी पार्टी द्वारा भाटपार रानी नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया। मैं समाजवादी पार्टी से भाटपार रानी नगर पंचायत का चुनाव लड़ रहा हूं और मैं पर्चा दाखिला समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान को लेकर आज पर्चा दाखिल किया। फिर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर प्रेमलता पत्नी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मुझे नगर पंचायत भाटपार रानी से सपा द्वारा टिकट दिया गया है और मैं सपा का प्रत्याशी हूं और मेरा चुनाव निशान साइकिल है। मैं भाटपार रानी की जनता से हमेशा यह निवेदन करता हूं कि आप अपना कीमती वोट मेरे साइकिल निशान लगाकर मुझे आशीर्वाद दे कि मैं भाटपार रानी की जनता के बीच अपना अच्छा कार्य कर सकूं। ऐसा ना हो कि अपना बहुमूल्य और किसी गलत जगह पर कर दे फिर 5 वर्ष पछताना पड़े।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."