google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देवरिया

जी एम एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
IMG-20250513-WA1941
94 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से हुआ।

प्रोद्यौगिक दिवस के अंतर्गत विद्यालय के आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने कंप्यूटर से संबंधित अनेकों मनमोहक मॉडल प्रस्तुत किए। बच्चों ने इंटरनेट से जुड़े सभी कार्य के संचालन जैसे गूगल, ईमेल, जी मेल, एचटीपीपी, वेबसाइट का निर्माण, सर्वर आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से बड़ा ही रोचक प्रकाश डाला।

बच्चों ने इसी क्रम में विभिन्न तरह के ऐप, हार्डवेयर की असेंबलिंग एवं इसकी लाइव वर्किंग भी दिखाया। पीजीटी कंप्यूटर अभिषेक मौर्य ने बताया कि ये सभी बच्चे बहुत ही ऊर्जा के साथ इन सभी कार्यों को बहुत ही लगन के साथ पूर्ण कर इतनी छोटी उम्र में सबको आश्चर्यचकित कर दिए हैं, आने वाले चांद दिनों में अपने अभूतपूर्व कार्यों द्वारा यही बच्चे अपने साथ साथ संस्था एवं अपने राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने बच्चों के उत्साह के साथ ही कंप्यूटर अध्यापक के साथ साथ अन्य सभी अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि आज पूरा पाषाण काल से विकास करते करते हमारा राष्ट्र आज दैनिक जीवन के सभी क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी के बल पर अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

वर्ष 1998 में डा. एपीजे अब्दुल कलाम एवं डा.आर चिदंबरम के सफल प्रयास से पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद भारत विश्व के सबसे बड़े परमाणु हथियार वाले देशों की कड़ी में अपना अहम स्थान बना लिया, तब से भारत प्रति वर्ष 11 मई को प्रौद्योगिक दिवस मनाता है।

टेक्नोलॉजी के विकास ने आज पूरी दुनिया को अपने मुट्ठी में कर लिया है। बिना टेक्नोलॉजी के हम आज जीवन की परिकल्पना भी नही कर सकते। यह टेक्नोलॉजी ही है, जिसके माध्यम से हम चांद तक पहुंच कर विश्व के इतिहास में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। हमे गर्व है अपने इन नए भारत के निर्माताओं पर जिनकी टेक्नोलॉजी के बल पर हम एक दिन बुलंदियों को छू सकेंगे। इसी के साथ श्री द्विवेदी ने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र एवं छात्राओं के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की शुभकामना व्यक्त की। बारहवीं के बच्चों में निधि, आयुष,दीक्षा आदि ने गूगल सर्च, इंटरनेट के लेन, वैन, कैन, मैन आदि पर मॉडल, दसवीं के बच्चों श्रृष्टि उपाध्याय, दृष्टि बरनवाल, मेधा , निखिल, काव्या, आदर्श,नीतिका, आयुषी आदि ने ईमेल, एचटीटीपी, इसके प्रोटोकाल आदि के कार्य पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए तो नौवीं के छात्र सचिन, स्वरित, रिया,श्रुति, हर्षित आदि ने लोगो क्रिएशन, ऑपरेशन सिस्टम पर मॉडल तथा आठवीं के छात्र छात्राओं ने प्रतिष्ठा, कृति, उमा,अक्षरा, जिज्ञासा, मानस,अनन्या, आदित्य, यथार्थ, समीर, पलक आदि ने हार्डवेयर असेंबल एवं उनका लाइव परफॉर्मेंस दिखाया।

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

Back to top button
Close
Close