Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा की वर्चुअल मीटिंग ; प्रत्येक बूथ में बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों की टिफिन बैठक करने पर विमर्श किया गया

14 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा ‌‌। मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने हेतु रविवार देर शाम भाजपा की वर्चुअल बैठक में बूथों में करणीय 20 कामों को गिनाते हुए इन कामों पर पूरा फोकस करने के निर्देश दिए गए।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के मुख्य वक्ता, जिला प्रभारी रामकिशोर साहू ने बूथों में किए जाने वाले 20 करणीय कार्य समझाते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ में बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों की टिफिन बैठक करनी है।

पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करने हेतु पार्टी पन्ना प्रमुखों का शक्तिकेंद्र स्तर पर सम्मेलन करेगी। पन्ना प्रमुख से हर तीसरे दिन अपने पन्ना के प्रमुखों से मिलने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि घर घर संपर्क अभियान के अंतर्गत हर मतदाता के घर कम से कम तीन बार अवश्य संपर्क करना है। पार्टी के सभी पदाधिकारियों को अपने घर में पार्टी का ध्वज लगाने तथा अपने बूथ पर कम से कम एक बार घर घर संपर्क करते हुए प्रधानमंत्री जी का स्टीकर लगाने को कहा गया है।

विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, स्थानीय निकाय अध्यक्ष तथा पूर्व जनप्रतिनिधि का सहयोग लेते हुए एवं बी डी सी, पूर्व प्रधान, पूर्व बी डी सी, सभासद आदि को जोड़ते हुए ग्राम समिति की बैठक करने, युवा, महिला, ओ बी सी, किसान, एस सी एस टी, अल्पसंख्यक के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा वार्ड में बैठक व संपर्क करने, प्रभावी लोगों से संपर्क अंतर्गत शिक्षक, अधिवक्ता, चिकित्सक, कलाकार, साहित्यकार, खिलाड़ी आदि से संपर्क कर सहयोग मांगने, लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत उनकी सूची बनाते हुए उनसे संपर्क कर पत्रक लेकर उनके घर जाने के निर्देश दिए।

लोकसभा प्रभारी ब्रजकिशोर गुप्ता ने बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क कर फॉर्म 12घ भरवाने, कमजोर बूथों को चिन्हित करने, प्रत्येक बूथ में 61 प्रतिशत वोट प्राप्त करने, बूथ विजय अभियान की रणनीति पर चर्चा करते हुए मतदान दिवस की तैयारी पर बल दिया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने सहकारी बंधुओं, सांस्कृतिक नेतृत्व से संपर्क संपर्क करने व बूथ स्तर पर नए राजनैतिक कार्यकर्ता जोड़ने का आह्वान किया।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित ने किया। जबकि संयोजन आई टी सेल के जिला संयोजक दीपक सिंह राजपूत द्वारा किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़