संघ के कदमों पर बरसीं फूलों की वर्षा, नव संवत्सर पर दिखा देशभक्ति का जोश

66 पाठकों ने अब तक पढा

बांदा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नव संवत्सर पर आयोजित पथ संचलन में नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जानिए आयोजन के मुख्य बिंदु और वक्ताओं के प्रेरणादायक संदेश।

नव संवत्सर के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बांदा नगर द्वारा एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन परंपरागत रूप से राइफल क्लब मैदान से आरंभ हुआ और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सम्पन्न हुआ। इस दौरान, नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का जोरदार अभिनंदन किया, जिससे वातावरण राष्ट्रभक्ति और उल्लास से भर उठा।

इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से संचलन में भाग लिया। संचलन के समापन पर सामूहिक प्रार्थना, अमृत वचन और गीत प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह क्षेत्र कार्यवाह अनिल जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा,

“भारत की संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन और समृद्ध संस्कृति है, जिस पर हमें गर्व होना चाहिए।”

उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को अपने सामाजिक जीवन में भी अनुशासन और संयम को अपनाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में जिला संघचालक सुरेंद्र जी, नगर संघचालक रामनाथ जी, विभाग प्रचारक मनोज जी, जिला कार्यवाह श्यामसुंदर जी और जिला प्रचारक अनुराग जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में राज्य मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत समेत अनेक गणमान्य नागरिकों एवं सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह सोमेश जी ने सुचारु रूप से किया।

➡️ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top