इरफान अली लारी की रिपोर्ट
गोरखपुर: गोरखपुर की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया, जब सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन पर मुंबई की रहने वाली एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपना पति बताया। उसका कहना है कि हम दोनों की शादी हुई है और एक बच्ची भी है। पिछले 1 साल से रवि मेरे संपर्क में नहीं हैं। मैं चाहती हूं कि वह मुझे और मेरी बेटी को अपना नाम दें। मैं आज भी उनके नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगा रही हूं। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो भी वायरल हो रहा है। महिला महाराष्ट्र की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महाराष्ट्र निवासी एक महिला अपर्णा ठाकुर ने गोरखपुर सांसद रवि किशन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें कोर्ट तक ले जाने की बात कही है। यह वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। जब महिला ने लखनऊ में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। महिला का कहना है कि वर्ष 1996 के दौरान मुंबई में हम एक दूसरे के संपर्क में आए थे और हमारी शादी हुई थी। हम दोनों से एक बच्ची भी है। महिला ने रवि किशन से सपने संबंध को लेकर कई फोटो और सबूत भी पेश किये हैं।
अपर्णा ने लगाया गंभीर आरोप
अपर्णा ने कहा कि पिछले 1 साल से वह (रवि किशन) मेरे संपर्क में नहीं है। उसके पहले लगातार उनसे बातचीत होती थी। मैं चाहती हूं कि वह मुझे अपनाएं और बेटी को अपना नाम दें। मेरे पास कई अन्य सबूत भी है, जिन्हें मैं कोर्ट में पेश करूंगी।
सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर समाजवादी पार्टी के एक नेता ने इस प्रेस वार्ता की क्लिप डालने के बाद से राजनीतिक गलियारे में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं। लोकसभा सीट गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी भी हैं। उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी से काजल निषाद मैदान में है।
इस महिला के दावे के बाद से यूपी की राजनीति में हड़कंप छा गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में बीजेपी कैंडिडेट रवि किशन शुक्ला का कोई बयान नहीं आया है। इसी बीच रवि किशन की पत्नी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। इस एफआईआर में एक सपा नेता पर भी आपराधिक षड्यंत्र करने का आरोप लगाया गया है।
रवि किशन शुक्ला की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनके पति रवि किशन शुक्ला गोरखपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। प्रीति के मुताबिक, मुंबई की एक महिला जिसका नाम अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर है, उसने धमकी देते हुए कहा कि उसके और उसके साथियों के अंडरवर्ल्ड माफियाओं से संबंध है। अगर हमारी बात नहीं मानी तो तुम्हारे पति (रवि किशन शुक्ला) को मेरे साथ बलात्कार करने के मामले में फंसा दूंगी। साथ ही बदनाम करके छवि धूमिल करने का भी आरोप लगाया है।
इतना ही नहीं, बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन की पत्नी ने अपर्णा सोनी पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी देते हुए 20 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। अपर्णा सोनी के खिलाफ ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने को लेकर मुंबई में शिकायत की गई थी। प्रीति शुक्ला ने शिकायती पत्र में बताया कि इस महिला और इसके साथियों से पूरा परिवार भयभीत है। अपर्णा सोनी नाम की महिला 35 साल से शादीशुदा है। इसके पति का नाम 58 वर्षीय राजेश सोनी है। 27 वर्षीय एक लड़की और 25 साल का एक लड़का है।
एफआईआर के मुताबिक, इस आपराधिक षड्यंत्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी विवेक कुमार पांडे और एक पत्रकार भी शामिल हैं। रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने बताया कि अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर अपने पति और परिजनों के साथ विवेक कुमार पांडे समेत अन्य साथियों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र कर मेरे पति को बलात्कार के मुकदमे में झूठा फंसाना चाहते हैं।
इसके साथ ही प्रीति ने कभी भी अपने, पति रवि किशन और परिवार को जान से मारे जाने की आशंका जाहिर की है। इसके अलावा छवि धूमिल करके चुनाव को प्रभावित करने और कोई भी गंभीर आपराधिक घटना होने की भी आशंका जाहिर की है। वहीं पुलिस ने बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला की पत्नी प्रीति शुक्ला की तहरीर पर अपर्णा सोनी, पति राजेश सोनी, बेटी शिनोवा, बेटा सौनक के साथ ही सपा नेता विवेक कुमार पांडेय और समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन सभी के खिलाफ धारा 120-B, 195, 386, 388, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।