इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिले के फतेहपुर में हुए सामूहिक नरसंहार मामले को लेकर एक युवक ने सीएम योगी को धमकी देते हुए ट्वीट किया है। उसने लिखा- ***** अगर प्रेम चंद्र यादव का मकान गिराया गया तो योगी की हत्या निश्चित है। इस सामूहिक नरसंहार में मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य का मकान सरकारी जमीन पर पाए जाने को लेकर तहसीलदार कोर्ट के फैसले को डीएम कोर्ट ने जारी रखा है।
DM कोर्ट ने तहसीलदार कोर्ट के फैसले को जारी रखा
मामले में कई तारीखों पर हुई सुनवाई के बाद मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य पक्ष की अर्जी खारिज हो गई। जिसके बाद प्रेम चंद्र यादव के मकान को जल्द गिराने जाने की चर्चा होने लगी है।सीएम को धमकी देने के मामले में पुलिस भी फौरन हरकत में आई। एसपी ने साइबर सेल को अलर्ट पर रहते हुए आरोपी पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया और रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
एसपी ने साइबर सेल को जांच के लिए दिए निर्देश
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया ,” गुरुवार को भोर में तीन बजे थाना रुद्रपुर में कोतवाल महेंद्र कुमार चतुर्वेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने यहां बताया कि एक सिरफिरे ने बुधवार की शाम सोशल मीडिया के एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दिये जाने की जानकारी होने पर अजीत यादव नामक व्यक्ति के खिलाफ धारा 505(2), 506 आईपीसी के तहत रूद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
साइबर सेल को जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
2 अक्टूबर 2023 को हुआ था नरसंहार
दरअसल, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में बीते साल 2 अक्टूबर की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। इससे आक्रोशित प्रेमचंद के परिजनों और समर्थकों ने धारदार हथियार, लाठी डंडों और रायफल से हत्यारोपी सत्यप्रकाश दुबे समेत उनके परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।