google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
चंडीगढ़

7 जनवरी 2024 को नि:शुल्क ज्योतिष उत्सव का होगा आयोजन

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

इंदरप्रीत सिंह खुराना की रिपोर्ट

चंडीगढ़(पंजाब )। 7 जनवरी 2024 को दिन रविवार को ढाकोली जीरकपुर में होटल क्लेरियो इन में लक्ष्य ज्योतिष संस्थान की ओर से ज्योतिष उत्सव सम्मेलन व फ्री ज्योतिष परामर्श कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके फाउंडर डॉक्टर रोहित कुमार शर्मा हैं।

विशेष बातचीत में सह प्रभारी ओमनाथ योगी जी से बात में ओमनाथ योगी जी ने बताया कि इस ज्योतिष उत्सव में पूरे भारतवर्ष से विद्वान आएंगे जो कि अपनी अपनी विधाओं में बहुत ही निपुण हैं। चाहे वह कुंडली देखने की विद्या हो हस्तरेखा की विद्या हो अंक ज्योतिष की विद्या हो टैरो कार्ड की विद्या हो या पेंडुलम की विद्या हो रतन विद्या हो इन सभी विधाओं के धनी इस दिन इस दिव्य आयोजन में मौजूद रहेंगे जो कि बहुत बड़ी ज्ञान की चर्चा होगी। 

यहां पर जितने भी लोग अपने जीवन की परेशानियां से परेशान है या उनके जीवन में क्या अच्छा हो सकता है या उनके जीवन में किस प्रकार कौन सी राशि या कौन सा देवता या कौन सा ग्रह या कौन सी दिशा शुभ होगी फलदायक होगी इन सभी की गणना करके सभी विद्वान उन्हें उसका मार्ग बताएंगे पूजा बताएंगे दान बताएंगे आदि। सभी समस्याओं के समाधान के उपाय भी बताएंगे और यह सभी उपाय और उनकी कुंडलिया बिल्कुल निशुल्क देखी जाएगी। 

इसे भी पढें  कभी "विवादों" में तो कभी "सुर्खियों" में बनी रहने वाली आखिर कौन हैं ये "अलका लांबा"? आइए हम बताते हैं

स्वामी ओमनाथ योगी जी ने बताया कि हमारा उद्देश्य लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ की ओर से ऐसे बहुत सारे 12 प्रोग्राम कराए जा चुके हैं और यह 13 वां प्रोग्राम है। हम और आप सभी की मिलकर यही कोशिश है कि हमारे भारतवर्ष की हजारों साल पुरानी प्राचीन विद्या है इस विद्या को जन जन तक पहुंचाया जाए और सभी लोगों को ज्योतिष के हमारे पारंपरिक त्यौहारों के नक्षत्र के और तारीखों के तिथियां के सब के बारे में जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जाए।  यह ज्ञान का चर्चा हमेशा आगे बढ़ती रहे क्योंकि भारत देश पहले से ही विश्व गुरु है और यह विश्व गुरु ही रहेगा। पूरी दुनिया को पढ़ने लिखने का जब समय आया था तो उससे पहले ही हमारे ऋषि मुनियों ने न जाने कितने वेद ग्रंथ उपन्यास लिखे थे और ज्ञान का जो प्रचार प्रसार पूरे दुनिया में वह भारतवर्ष की ओर से ही चला है। हम सभी चाहते हैं कि मौजूदा भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी सभी विद्यालयों में गुरुकुलु में स्कूलों में इस सिलेबस को लाया जाए।  सभी को हमारे विद्वानों की परंपरा जो चली जा रही है पुस्तक पढ़ाई जाए जिससे कि सनातन की हर चीज की जान पहचान सभी लोगों तक पहुंचाई जा सके। 

92 पाठकों ने अब तक पढा

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close