google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
चित्रकूट

विकास कार्यों में धांधली व टैक्स चोरी कर सप्लायर बना करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक, बनाई अकूत संपत्ति…

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। रामनगर विकास खण्ड के बरिया गांव निवासी लवलेश कुमार मिश्रा पुत्र रमेश चन्द्र मिश्रा ने ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में मैटेरियल सप्लाई करने के नाम पर टैक्स चोरी करते हुए करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक बन बैठा है और कुछ वर्षों में ही अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है l

रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी/मैटेरियल सप्लाई का ककहरा सीखने के बाद लवलेश मिश्रा ज़िले के पांचों ब्लाकों में मैटेरियल सप्लाई करते हुए जमकर टैक्स चोरी की जिसमें ग्राम प्रधान,सचिव व ज़िम्मेदार अधिकारियों की भी मिलीभगत शामिल होती थी जो कमीशनखोरी के चलते सप्लायर की मनमानी का साथ देते हुए नज़र आते हैं l

रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत सुहेल, पिपरौद, कटैया खादर, ढढवार, हन्ना बिनैका, अमवा व सिकरी सहित कई ग्राम पंचायतों में मैटेरियल सप्लाई के नाम पर जमकर लूट की है वहीं कर्वी ब्लाक की ग्राम पंचायत शिवरामपुर,रसिन सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर बड़ी धांधली की थी जिसमें डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण घोटाला काफ़ी सुर्खियों में रहा था वहीं पहाड़ी ब्लाक में बरद्वारा, चांदी, वीरधुमाई, चिल्लीमल सहित कई गांवों में विकास कार्यों के नाम पर ख़ूब धांधली की गई थी वहीं मानिकपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चंद्रमारा में डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य का घोटाला बहुत चर्चा में रहा था वहीं मऊ ब्लाक की ग्राम पंचायत कोटवा माफ़ी, सिकरौं व औंझर सहित कई ग्राम पंचायतों में मैटेरियल सप्लाई के नाम पर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया है l

इसे भी पढें  बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए प्रवर्तन दल की टीम ने की छापेमारी, काटे कनेक्शन

वर्ष 2013/14 से ठेकेदारी/मैटेरियल सप्लायर बनकर लवलेश मिश्रा ने लवलेश ट्रेडर्स, मां शारदा ट्रेडर्स, मां ट्रेडर्स, रजत इण्टर प्राइजेज, मृदुल ट्रेडर्स व के सी ट्रेडर्स सहित अन्य कई फर्मों के नाम पर मैटेरियल सप्लाई करता था व ख़ुद ही निर्माण कार्य करवाता था इन निर्माण कार्यों में इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य,विद्यालयों का कायाकल्प, पुलिया निर्माण कार्य, डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कार्य सहित अन्य कार्यों में सरकारी धन को ठिकाने लगाने का काम किया है वहीं टैक्स चोरी कर करोड़ों रुपए की अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है l

सेकेंड हैंड मोटर साइकिल से ठेकेदारी/मैटेरियल सप्लायर का काम करने वाला लवलेश कुमार मिश्रा महज़ कुछ वर्षों में एक स्कार्पियो, एक बोलेरो, एक क्रेटा व एक एक्सप्रोसे चार पहिया वाहन का मालिक बना वहीं मोटर साइकिल सहित अन्य कई लग्ज़री सामान का मालिक बन बैठा है l

वहीं अवैध कमाई के चलते मनमाने तरीके से ज़मीन/प्लाट खरीदे हैं जिसमें ग्राम पंचायत बरिया, लौदरा व उफरौली में ज़मीन खरीदी है वहीं लालता रोड़ में लवलेश मिश्रा के नाम पर प्लाट, राजापुर में एक प्लाट, बलदाऊ गंज कर्वी में पिता रमेश चन्द्र मिश्रा के नाम पर करोड़ों का मकान, रामघाट में प्लाट व बनकट में लगभग एक बीघे जमीन, मऊ में लगभग दो तीन प्लाट सहित प्रयागराज में करोड़ों रुपए की लागत से मकान निर्माण अपने भाई अखिलेश कुमार मिश्रा के नाम पर खरीदा है वहीं अन्य कई प्लाट प्रयागराज में खरीद रखा है l

इसे भी पढें  शिक्षा का मंदिर बना अखाड़ा ; महिला और पुरुष शिक्षक ने एक दूसरे को जमकर मारे थप्पड़, वजह जानने के लिए 👇वीडियो देखिए

इलाहाबाद (अब प्रयागराज) ज़िले के बेरांवा गांव के रहने वाले भगवती प्रसाद मिश्रा पुत्र द्वारिका प्रसाद मिश्रा लगभग नब्बे के दशक में चित्रकूट ज़िले के रामनगर ब्लाक के गांव बरिया के निवासी बने थे जिनके पास एक भी भूमि नहीं थी सिर्फ़ रहने को एक घर था जिसमें पूरे परिवार के साथ रहते थे वहीं ग्राम पंचायत बरिया के ग्राम प्रधान गया प्रसाद कोटार्य व लेखपाल ब्रम्हा प्रसाद त्रिपाठी ने भूमिहीन भगवती प्रसाद मिश्रा के नाम पर खेती योग्य पट्टा किया था जिसमें भगवती प्रसाद मिश्रा सहित रमेश चन्द्र मिश्रा पुत्र भगवती प्रसाद मिश्रा, प्रेमा देवी पत्नी रमेश चन्द्र मिश्रा, लवलेश कुमार मिश्रा पुत्र रमेश चन्द्र मिश्रा, अखिलेश कुमार मिश्रा पुत्र रमेश चन्द्र मिश्रा व शोभा देवी मिश्रा पुत्री रमेश चन्द्र मिश्रा रहते थे और किसी तरह गुजर बसर करते थे l

वर्ष 2013/14में सेकेंड हैंड मोटर साइकिल से ठेकेदारी/मैटेरियल सप्लायर का कार्य करने वाला व एक छोटे से घर में रहने वाले लवलेश कुमार मिश्रा ने महज़ कुछ वर्षों में अकूत संपत्ति का मालिक बन बैठा और अपने गांव में सड़क किनारे करोड़ों रुपए की लागत से मकान बनवाया और ज़िले के कर्वी, मऊ, राजापुर व लालता रोड़ में प्लाट सहित प्रयागराज में मकान व प्लाट खरीद रखा है यह संपत्ति रमेश चन्द्र मिश्रा पुत्र भगवती प्रसाद मिश्रा, प्रेमा देवी पत्नी रमेश चन्द्र मिश्रा, लवलेश कुमार मिश्रा पुत्र रमेश चन्द्र मिश्रा, अखिलेश कुमार मिश्रा पुत्र रमेश चन्द्र मिश्रा, चंद्रकली पत्नी लवलेश कुमार मिश्रा के नाम पर होने की संभावना है l

इसे भी पढें  जी.एम. एकेडमी सलेमपुर में राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में धांधली कर सरकारी धन का बंदरबाट कर व टैक्स चोरी के दम पर एक छोटे से घर से करोड़ों रुपए के मकान तक व कई प्लाटों व मकानों व लग्ज़री चार पहिया वाहनों तक का सफ़र करने वाले लवलेश कुमार मिश्रा की आय से अधिक अकूत संपत्ति की जांच व विकास कार्यों में मैटेरियल सप्लाई के नाम पर की गई टैक्स चोरी की जॉच कराई जानी आवश्यक है l

ज़िला प्रशासन कब उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में मैटेरियल सप्लाई के नाम पर करोड़ों रुपए का बंदरबाट करने वाले व टैक्स चोरी कर आय से अधिक अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले लवलेश कुमार मिश्रा की जांच कराकर कब आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा यह एक बड़ा सवाल है l

101 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close