google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आजमगढ़

हवन पूजन के साथ आजमगढ़ विश्वविद्यालय का हुआ गृह प्रवेश

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA0001
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
94 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट 

आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज विश्वविद्यालय आजमगढ़ में गृह प्रवेश का आयोजन विधि विधान से किया गया है। जल्द ही विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल महोदय का आगमन होगा क्योंकि दीक्षांत समारोह दिनांक 27 नवम्बर 2023 को होना है।

गृह प्रवेश की शुरुआत पूरे विधि विधान से तीन ब्राह्मणों द्वारा माo कुलपति महोदय प्रोo प्रदीप कुमार शर्मा के हाथों संपन्न हुआ। आयोजन के समय विश्वविद्यालय के कुल सचिव, डीएवी के प्राचार्य प्रोo प्रेमचंद्र यादव, राजकीय महाविद्यालय अंबारी के प्राचार्य डॉo यादवेन्द्र आर्य, प्रोफेसर मदन मोहन पाण्डेय, डॉक्टर प्रवेश कुमार सिंह, डॉक्टर अजीत प्रताप सिंह, डॉक्टर जेपी यादव, डॉ वीरेंद्र दुबे, एवं विश्वविद्यालय केअन्य कर्मियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ज्ञातव्य हो कि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण लगभग 51 एकड़ क्षेत्र में हो रहा है जिसमें पांच विंग बनकर तैयार है प्रशासनिक भवन में आज हवन पूजन का आयोजन कर वहां पर विधिवत कामकाज की शुरुआत कर दी गई है आने वाले कल में विश्वविद्यालय वहीं से संचालित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय में कुलपति आवास के साथ साथ कर्मचारी आवास, कक्षाओं के संचालन के लिए कई शैक्षणिक भवन 1 और 2 बन चुके हैं। स्नातक एवं परास्नातक के छात्रों का प्रवेश भी हो चुका है। जल्द ही वहां कक्षाएं संचालित होगी। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय ने यह भी अवगत किया कि जल्द ही विश्वविद्यालय अपने प्रांगण में पूरी तरह गतिमान हो जाएगा तथा मुख्य सड़क आजमगढ़ गाजीपुर मार्ग से फोरलेन सड़क से इसे जोड़ दिया जाएगा जहां तक विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर सड़कों के निर्माण की बात है पीडब्ल्यूडी विभाग ने आश्वत किया है कि अगले 15 दिन में सड़कों का निर्माण हो जाएगा कार्य पूरी गति से प्रगति पर है। उम्मीद भी है जल्द ही पीडब्ल्यूडी आपने मानक के अनुसार अपने कार्य पूर्ण कर हमें लगभग 15 दिन में हैंडोवर कर देगा। आजमगढ़ जनपद को मिली यह सौगात मूर्त रूप ले चुकी है जल्द ही इसे पूर्णता प्राप्त कर लेगी ।

इस अवसर पर जिन कर्मचारियों की उपस्थिति रही उनमें मुख्य रूप से मनोज राय, रमेश सिंह, के के सिंह, आदित्य, विवेकानंद, शैलेंद्र प्रजापति, अमर सिंह, कार्तिकेय, प्रदीप कुमार मौर्य, धर्मेंद्र, ऋतुराज आदि की उपस्थिति पूरे कार्यक्रम के दौरान रही।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close