Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

पूरे महाराष्‍ट्र में दही हांडी की धूम ; गोविंदा के झूमते मतवालों की ये तस्वीरें मन मोह लेती है…

14 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

भगवान कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मुंबई समेत पूरे महाराष्‍ट्र में मनाया जा रहा है। इस दौरान दही हांडी फेस्‍ट‍िवल की हर ओर धूम मची हुई है।

दही-हांडी तोड़ने को आगे आईं लड़कियां

फूलों, फलों, चॉकलेटों से सजी रस्सियां और दही-मक्खन से भरी हांडी को तोड़ने के ल‍िए महिलाएं भी आगे आईं। कई युवत‍ियों ने दही हांडी को तोड़ने की कोशिश की।

ऐसा है दही हांडी का उत्साह

दही हांडी का उत्साह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में होता है। मुंबई समेत पूरे महाराष्‍ट्र में दही हांडी की धूम मची हुई है।

दही-हांडी फोड़ने वालों को म‍िला पुरस्‍कार

दही-हांडी फोड़ने वालों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।

दही हांडी की मची धूम

पूरे महाराष्‍ट्र में जन्माष्टमी और दही हांडी उत्सव की धूम मची हुई है।

दही हांडी का बच्‍चों में क्रेज

दही हांडी का बच्‍चों में अलग क्रेज रहता है। ऐसे में गोव‍िंंदाओं की टोली में दही हांडी फोड़ने की ज‍िम्‍मेदारी इनकी ही होती हे।

दही-हांडी में क्‍या-क्‍या?

दही हांडी उत्‍सव के दौरान रस्सी को सजाया जाता है । रस्सी पर गुब्बारे और दही मक्खन के बर्तन रखे जाते हैं और बर्तन तोड़ दिए जाते हैं।

दही हांडी पर आठवीं बार सलामी

ठाणे मनसे नेता अविनाश जाधव की ओर से आयोजित विष्णुनगर में दही हांडी उत्सव मनाया जा रहा है। ठाणे पूर्व की ऐ चिखलादेवी गोविंदा टीम ने आठ बार सफल सलामी दी है।

मानव प‍िराम‍िड बनाकर पहुंचे तक दही हांडी तक

जन्माष्टमी मनाते समय मौज-मस्ती करने वाली युवाओं की टोली एक लटकते मिट्टी के बर्तन तक पहुंचने के लिए मानव पिरामिड बनाती हैं।

दही हांडी तोड़ने के समय मानव पिरामिड बनाते हुए कई बार गोव‍िंंदाओं की टोली गिर जाते हैं।

दही हांडी तक नौ लेयर से पहुंचे

ठाणे में संस्कृति युवा प्रतिष्ठान दही हांडी उत्सव मना रहा है। भांडुप की कोकणनगर गोविंदा टीम ने 9 परतें बनाईं। जय जवान गोविंदा दस्ते के बाद कोंकण नगर गोविंदा दस्ते द्वारा नौ परतों की सफल सलामी दी गई।

महिला टीम ने भी दही हांडी में ल‍िया ह‍िस्‍सा

ठाणे के वर्तकनगर स्थित संस्कृति युवा प्रतिष्ठान दही हांडी उत्सव मना रहा है। इस दही हांडी को पारले स्पोर्ट्स क्लब की छह टीमों की महिला गोविंदा टीम ने सलामी दी है और इस साल के महोत्सव में महिला गोविंदा टीमों की यह पहली छह टीमें हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़