अमित नागर की रिपोर्ट
मेरठ के फलावदा कस्बा नगर के मयाना मार्ग पर सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज ने व्यापारी शुभम से मारपीट कर दी। इससे मामले को लेकर नगर के व्यापारियों ने एकत्रित होकर पुलिस के प्रति आक्रोश जताया। पारियों ने जमकर हंगामा किया। चौकी इंचार्ज के मांगने पर मामले में समझौता हुआ।मंगलवार को व्यापारी शुभम के आवास पर कस्बे के व्यापारी बैठक में शामिल हुए। युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशु पालीवाल, छात्र नेता प्रशांत खटीक समेत अन्य व्यापारियों ने चौकी इंचार्ज विजेंदर पर आरोप लगाते हुए बताया कि आए दिन चौकी इंचार्ज दुकानदारों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।
दारोगा ने मांगी माफी
सभी व्यापारी बैठक में आरोपी चौकी इंचार्ज बिजेंदर को हटाने की मांग पर अड़ गए। बैठक में थाना प्रभारी धीरेंद्र उपाध्याय अपने साथ चौकी इंचार्ज विजेंदर को लेकर पहुंचे। दारोगा विजेंद्र ने पीड़ित व्यापारी से माफी मांगी। थाना प्रभारी के अनुसार मामले में समझौता हो गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."