Explore

Search

November 2, 2024 4:07 am

जूता कांड‌ ; अखिलेश बोले, ‘जूता फेंकने की क्या जरूरत थी’ तो पढ़िए स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?

2 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

लखनऊ: यूपी में स्याही कांड के बाद हुए जूता कांड को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि  ‘बीजेपी जीरो टॉलरेंस की बात करती है तो जूता फेंकने की क्या जरूरत पड़ रही है। बीजेपी क्या करेगी चुनाव से पहले किसको पता, कुछ भी हो सकता है।यह सरकार एक कंपनी को हायर करके अपने झूठ को सच बनाना चाहती है। वो नंबर 1 सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि वो मीडिया को नंबर 1 दे रहे हैं।

आपको बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ (Lucknow) में युवक ने जूता फेंक दिया। हालांकि स्वामी प्रसाद बाल-बाल बच गए। जूता पकड़ने वाले युवक को भीड़ ने पकड़ जमकर पीटा है। इसके बाद जूता फेंकने वाले शख्‍स को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जूता फेंकने वाले शख्‍स का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है।

पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि वह पूजा-पाठ करने वाला व्‍यक्ति है। मिली जानकारी के अनुसार ने स्‍वामी प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। वहीं पर अचानक काले कपड़ों में सामने आए आकाश सैनी नाम के शख्‍स ने स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने जूता उछाल दिया। हालांकि स्‍वामी प्रसाद और उनके आसपास खड़े सुरक्षा कर्मियों ने सिर नीचे कर लिया और बाल-बाल बच गए।

जूता कांड पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी के नेता पर आज लखनऊ (Lucknow) में एक युवक ने जूता फेंक दिया। इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर अपने स्वाभिमान को बचाना है तो 2024 में सरकार बदलना होगा। मेरे ऊपर भी कई हमले हुए और कई लोगो ने मेरे लिए सुपारी दी लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य डरने वाला नहीं है। बीजेपी के बड़े वकील के जूनियर ने जूता फेंकने की कोशिश की, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं आप के सम्मान की बात कर रहा हूं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने हमें समय-समय पर सावधान किया। हमारे सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा हमारा संविधान कर रहा है। इस देश में कुछ लोगों ने हमे धोखा देने का काम किया। हमें नीच और अधर्म कहा और गुलामी करने को मजबूर किया। तमाम महापुरुषों की विरासत को यहां तक नेता जी मुलायम सिंह यादव ने पहुंचाया। अब अखिलेश यादव उसे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग फिर साजिश कर रहे हैं। अभी तीन दिन पहले अंबेडकर यूनिवर्सिटी की लंबी चौड़ी सूची निकली। इस सूची में पूरे पिछड़े वर्ग का कोटा गायब है। इसके पहले एक भर्ती में अनुसूचित जाति का कोटा गायब कर दिया। जो धर्म के नाम पर अपने हितों की अनदेखी कर रहे हैं। जाने अनजाने में हमारे लोग भी इसमें शामिल हो जाते हैं। संविधान के लिए हमारे महापुरुषों को बड़ा संघर्ष करना पड़ा है।

जानें क्या था पूरा मामला?

आपको बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ (Lucknow) में युवक ने जूता फेंक दिया। हालांकि स्वामी प्रसाद बाल-बाल बच गए। जूता पकड़ने वाले युवक को भीड़ ने पकड़ जमकर पीटा है। इसके बाद जूता फेंकने वाले शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जूता फेंकने वाले शख्स का नाम आकाश सैनी बताया जा रहा है। पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि वह पूजा-पाठ करने वाला व्यक्ति है।

जानकारी के अनुसार ने स्‍वामी प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। वहीं पर अचानक काले कपड़ों में सामने आए आकाश सैनी नाम के शख्स ने स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने जूता उछाल दिया। हालांकि स्‍वामी प्रसाद और उनके आसपास खड़े सुरक्षा कर्मियों ने सिर नीचे कर लिया और बाल-बाल बच गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."