लखनऊ के सरोजनीनगर में बेकरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग में मालिक अखिलेश और कारीगर अबरार की मौत हो गई। आग वेल्डिंग के दौरान लगी, जिससे टैंक और ओवन में धमाके हुए। पढ़ें पूरी घटना का विवरण।
ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ – शनिवार शाम लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित गंगानगर इलाके में ‘स्वीटी फूड कंपनी’ नामक बेकरी फैक्ट्री में भीषण आग लगने से फैक्ट्री मालिक अखिलेश और एक कारीगर अबरार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दो किलोमीटर तक आग की लपटें और काला धुआं साफ नजर आ रहा था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री पिछले डेढ़ साल से बंद थी, जिसे महज तीन दिन पहले ही फिर से चालू किया गया था। घटना के समय फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था, इसी दौरान शाम करीब 4:10 बजे अचानक धुआं निकलने लगा और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की भयावहता और विस्फोट
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर केमिकल से भरा एक टैंक रखा था, जो आग की चपेट में आकर फट गया। इस धमाके के कारण आग और अधिक फैल गई। साथ ही, बेकरी में इस्तेमाल होने वाले अवन (ओवन) में भी विस्फोट की सूचना मिली है। भय से कुछ कारीगरों ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे तीन लोगों को मामूली चोटें आईं।
दमकल कर्मियों की तत्परता से टली बड़ी त्रासदी
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान नौ मजदूर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अखिलेश और अबरार अंदर ही फंस गए, जिनकी दम घुटने और जलने से मौत हो गई। वहीं, फैक्ट्री के बाहर खड़ी अखिलेश की कार भी आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह जल गई।
प्रशासन का बयान
एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत ने बताया कि आग लगने की वजह वेल्डिंग के दौरान हुई चिंगारी हो सकती है, हालांकि मामले की जांच जारी है। फैक्ट्री मालिक के बेटे ऋतिक के अनुसार, बेकरी पिछले एक साल से बंद थी और हाल ही में उसे फिर से शुरू किया गया था।