चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में काकोरी इलाके में एक सप्ताह पहले रसोई गैस सिलिंडर विस्फोट में झुलसीं तीन और युवतियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो घायलों का अभी इलाज किया जा रहा है। परिवारीजनों ने तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया है।
काकोरी के हाता हजरत साहब वॉर्ड में रहने वाले मुशीर के घर में पांच मार्च की रात सिलिंडर फटने से मुशीर, उनकी पत्नी हुस्ना बानो, भतीजी रईया, भांजी हिना और हुमा की मौत हो गई थी।
हादसे में मुशीर के बहनोई अजमत, मुशीर की बेटियां लकब फातिमा (23), इंशा फातिमा (19) और उनके भाई बब्बू की साली अनम (18) भी झुलस गई थीं। सभी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। रविवार देर रात इंशा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
सोमवार तड़के अनम को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों हादसे में 90% से अधिक झुलस गई थीं। वहीं, सोमवार देर रात लकब की भी मौत हो गई, जबकि अजमत का इलाज चल रहा है। हादसे में झुलसे 8 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
कब्र खुद रही थी, तब तक एक और मौत की सूचना आई
परिवारीजन सोमवार को इंशा का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। कुछ लोग कब्रिस्तान में कब्र खुदवाने लगे थे, तभी सोमवार सुबह अनम की भी मौत की सूचना आ गई। परिवार की दो युवतियों की मौत ने सभी को झकझोर दिया। कस्बे में मातम छाया हुआ है। परिवारीजन व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग भी एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत होने से गमजदा नजर आए। दुकानदारों ने सोमवार शाम तक दुकानें नहीं खोली। कब्रिस्तान में तीनों युवतियों शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
सिलिंडर फटने से लग गई थी आग, उड़ गई थी छत
आतिशबाज मुशीर के घर में मंगलवार की देर रात रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से घर में आग लगने के साथ ही मकान की छत भी गिर गई थी। आग की लपटों में झुलसने के साथ ही छत के मलबे में दबकर नौ लोग घायल हो गए थे। मुशीर और उनकी पत्नी समेत पांच लोगों की उसी दिन मौत हो गई थी, जबकि चार घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."