दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले में डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है। बृजभूषण शरण सिंह ने अदालत में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद पहलवानों द्वारा सड़क पर धरना खत्म करने की बात पर कहा कि मामला अदालत में है और अदालत अपना काम करेगी।
सड़क पर धरना खत्म करने का एलान
बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ फिर सड़क पर उतरने की चेतावनी देने के एक दिन बाद ही प्रदर्शनकारी पहलवानों ने घोषणा की कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लड़ाई अब सड़कों पर नहीं, कोर्ट में लड़ी जाएगी।
#WATCH | " The matter is in the court, and the court will do its work," says former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh on wrestlers withdrawing protest against him following submission of chargesheet in the court pic.twitter.com/JpPmbGZIzB
— ANI (@ANI) June 26, 2023
न्याय के लिए कोर्ट में लड़ेंगे पहलवान
पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने रविवार को एक जैसे ट्वीट कर कहा कि सरकार ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने का अपना वादा पूरा किया। उन्होंने कहा कि पहलवान तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक न्याय नहीं मिल जाता है, लेकिन अब लड़ाई सड़क पर नहीं, कोर्ट में होगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."