google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देवरिया

मालवीय पीजी कॉलेज में अब चलेंगी एमएससी (बाटनी )सहित 5 नई कक्षाएं

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
IMG-20250513-WA1941
87 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपाररानी,(देवरिया)। मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी में अब स्नातकोत्तर के दो विषय वनस्पति विज्ञान से एमएससी तथा समाजशास्त्र से एमए,यूजी के तीन विषय शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान ,शिक्षा शास्त्र सहित कुल 5 नवीन कक्षाएं संचालित होगी।

महाविद्यालय द्वारा कुछ माह पहले भेजे गए प्रस्ताव के सापेक्ष दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा नियुक्त तीन पैनलों के सदस्यों ने महाविद्यालय में पहुंचकर वांछित संसाधनों का भौतिक सत्यापन किया तथा अपनी आख्या विश्वविद्यालय को प्रेषित की है।शीघ्र ही नवीन सत्र में छात्रों का प्रवेश शुरू होगा।

रविवार को कुलपति महोदय द्वारा नियुक्त तीन अलग-अलग पैनलों की 9 सदस्यीय टीम ने महाविद्यालय का दौरा किया,तथा एतदर्थ संसाधनों का भौतिक सत्यापन करने के पश्चात लौट गई। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था एवम उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण करने के उपरांत टीम संतुष्ट नजर आई।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर से सम्बद्ध पूर्वांचल के अति मसहूर मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपार रानी में वनस्पति विज्ञान से एमएससी, समाजशास्त्र से एमए ,शिक्षा शास्त्र , गृह विज्ञान व शारीरिक शिक्षा से बी ए की कक्षाएं संचालित कराने के लिए पिछले कुछ माह से महाविद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ के संयुक्त नेतृत्व में कवायद चल रही थी। सत्र 2023_ 24 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से मान्यता पाने वाला पहला महाविद्यालय होगा ,जिसे पीजी में दो तथा यूजी में तीन विषयों की मान्यता प्राप्त हो रही है।

पांच नवीन विषयों में वित्त विहीन मान्यता के लिए महाविद्यालय के आवेदन पर शासन से अनापत्ति प्राप्त होने के उपरांत विश्वविद्यालय द्वारा तीन पैनल नामित किए गए थे ।इन पैनलों में प्रदेश के लब्धप्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ प्रोफेसर गण नामित किये गये थे। तीनों पैनलों की 9 सदस्यीय टीम ने महाविद्यालय पहुंचकर प्रयोगशाला, पुस्तकालय, व्याख्यान कक्ष ,शौचालय, पेयजल व्यवस्था आदि का गहनता के साथ निरीक्षण किया। शारीरिक शिक्षा की टीम ने खेलकूद के मैदानी क्षेत्र व आंतरिक क्षेत्र का निरीक्षण संतुष्ट दिखी । तीनों पैनलों के सदस्यों ने संस्थान के प्रबंधक व प्राचार्य के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। यह टीम अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजेगी,जिसके पश्चात प्रवेश व अन्य प्रक्रियाएं प्रारंभ होगी।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने बताया कि यह संस्थान अति पिछड़े इलाके में उच्च शिक्षा का अलख जगा रहा है।यूपी बिहार की सीमा पर स्थित यह संस्थान दोनों प्रांत के युवाओं को उच्च शिक्षा जोड़ने का काम कर रहा है।

संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सुचिता पूर्ण परीक्षा के लिए संकल्पित हैं। संस्था क्षेत्रीय युवाओं का भविष्य संवारने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। आज का यह दिन क्षेत्र के लिए गौरव का दिन है। संस्थान ने बड़ी उपलब्धि हासिल किया है।संस्थान के संरक्षक डॉ पवन कुमार राय ने पैनल टीम के सदस्यों को संस्थान के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया।

इस दौरान प्रोफेसर डीपी मिश्रा ,प्रोफेसर केएन मिश्रा, प्रोफेसर राम अवतार वर्मा , डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ रवि सिंह ,डॉक्टर सुशील कुमार पांडेय,डॉक्टर अमित यादव,डॉक्टर अमित सिंह ,डॉक्टर अवध बिहारी, डॉक्टर पूनम यादव, डॉक्टर रेखा, डॉ अरुण कुमार गुप्ता, डॉ कमलेश कुमार, डॉ रणजीत सिंह, श्रीनिवास शिवप्रसाद, प्रवीण शाही, शिव प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी , व प्राध्यापक जन उपस्थित रहे।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close