इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के निर्देशन में जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में 01अक्टूबर से 31अक्टूबर 2022 के मध्य चलाए जा रहे स्वच्छ भारत 2.0 अभियान के निमित्त स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को विकास खण्ड भागलपुर के अंतर्गत ग्राम गड़ौना में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल मल्ल (भागलपुर) व देवव्रत पाण्डेय (लार) के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वच्छ भारत अभियान के जिला सह संयोजक ऋषि कुमार रानू (जिला पंचायत सदस्य) के द्वारा युवाओं के आदर्श व प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य ऋषि कुमार रानू ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन की कुंजी है, वर्तमान परिवेश में आमंजन प्लास्टिक को अपना परिवार बना लिए है परन्तु आमजन का यह कर्तव्य है कि प्लास्टिक का उपयोग दिन प्रतिदिन कम करे और पर्यावरण के प्रति कैसर के रूप में प्लास्टिक का बढ़ावा देना बंद करे।
शिवम मिश्र ने कहा कि स्वच्छता ही बीमारियों के प्रसार को रोकने का सबसे सशक्त माध्यम है यदि हम अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करें तो पूरा गांव स्वच्छ व सुंदर हो जायेगा।
कार्यक्रम के दरम्यान शिव मंदिर परिसर से लगभग 02 किग्रा सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र किया गया।
उक्त अवसर पर मोहन यादव (ग्राम प्रधान),शिवम पाण्डेय (युवा मण्डल अध्यक्ष),ब्रह्मानन्द गिरी, प्रदीप विश्वकर्मा, महादेव प्रसाद,व्यास गुप्ता, शिवम मिश्रा, अंशु यादव, इमरान खान, शुभ नारायण प्रसाद, मुन्ना प्रजापति व नीतीश कुमार मिश्र समेत युवा मण्डल सदस्यों की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."