google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Gonda

बृजभूषण सिंह ने खाप पंचायतों से की भावनात्मक अपील, आप भी पढ़िए

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
IMG-20250513-WA1941
IMG_COM_202505222101103700
101 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा: पहलवानों के गंभीर आरोपों के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के जंतर मंतर पर अपने खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में खाप पंचायतों के भी उतर जाने के बाद रविवार को एक बयान जारी कर खाप पंचायतों से भावनात्मक अपील की है। कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार देर रात अपने फेसबुक पेज पर जारी वीडियो में कहा, “चाचा-ताऊ हम यह नहीं कहते कि आप दिल्ली न आओ, आप दिल्ली आओ, जो दिल में आये करो। मैंने पहले ही दिन कहा था कि एक भी गुनाह मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।” 

उन्होंने कहा, “चाचा-ताऊ हमारी बात मत मानो, अगर आपके गांव की बिटिया, लड़की पहलवानी करती है तो एक मिनट उसे अकेले में बुला कर पूछ लेना, कोई बच्चा पहलवानी करता हो, चाहे कैडेट का हो, जूनियर का हो, सीनियर का हो एक मिनट अकेले में उससे आप पूछ लेना। अगर वह कह दे कि बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, बृजभूषण सिंह ऐसे ही हैं, तो जो इच्छा होगी कर लेना।” 

सिंह ने कहा, “महीने, दो महीने, तीन महीने बाद जब जांच रिपोर्ट आएगी, तब मेरे चाचा ताऊ, कहीं ऐसा न हो कि आपको पछताना पड़े। लेकिन एक बात मैं हाथ जोड़कर आपसे कहना चाहता हूं कि जब भी जांच पूरी होगी। मैं आपके खाप पंचायत में आ जाऊंगा। अगर मैं गुनाहगार हूं तो आप जूते से मार-मार कर मेरी जीवन लीला समाप्त कर देना।” उन्होंने कहा, “चाचा ताऊ, मेरे खाप पंचायत के बुजुर्गों! मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा जांच में एक महीना, दो महीना या तीन महीना लगेगा। ये बच्चे (प्रदर्शनकारी पहलवान) गलती कर जाएं तो कर जाएं, मेरे बुजुर्गों हाथ जोड़ कर विनती करता हूं कि आप गलती न करो।” 

गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 15वें दिन भी पहलवानों का धरना जारी है। धरने को खाप पंचायतों ने भी समर्थन दे दिया है और हरियाणा समेत कई राज्यों से खाप पंचायतों के लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं। वीडियो में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खाप पंचायतों के वरिष्ठ पदाधिकारियों से कहा, “चाचा ताऊ, स्वाभिमानी आदमी के चरित्र को मार दो, वह आदमी स्वयं मर जाएगा। आज यही हो रहा है। जिसके लिए मैंने सब कुछ किया, अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। भारत की कुश्ती बढ़ाने के लिए मैंने अपनी जेब से कम से कम 25 से 30 करोड़ खर्च करने का काम किया है।” 

सांसद ने प्रदर्शन कर रही पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “बजरंग भैया की पूरी ट्रायल करा दी गई होती, तो उन्हें पता चल जाता। विनेश महरानी की पूरी ट्रायल दिखा दी गई होती, उठा के पूरा वीडियो देख लो, तो इनका भी काम हो जाता। साक्षी मलिक आप कह रही हैं, आपको ट्रायल में कोच ने एक प्वाइंट दिया था। मैंने कहा था कि बच्ची के चार प्वाइंट हैं, तब आपको चार प्वाइंट मिले थे, यह बात आप भूल गईं।” फेसबुक पर अपलोड किए गए इस 25 मिनट 18 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 18500 से ज्यादा लोग कमेंट तथा पांच हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close