गोण्डा के करनैलगंज क्षेत्र स्थित चचरी चौकी में स्थानीय लोगों और सांसद प्रतिनिधियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। चौकी इंचार्ज पर गाली-गलौच, मारपीट और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
रिपोर्ट: संदीप कुमार शुक्ला
करनैलगंज, गोण्डा। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चचरी पुलिस चौकी में उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब चौकी इंचार्ज रमेश कुमार पर स्थानीय निवासी डब्बू सिंह से गाली-गलौच और मारपीट करने का आरोप लगा। इसके विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और सांसद प्रतिनिधियों ने चौकी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
घटना की शुरुआत तब हुई जब चचरी निवासी डब्बू सिंह किसी कार्यवश चौकी पहुंचे। जानकारी के अनुसार, वह चौकी में कुर्सी पर बैठे ही थे कि चौकी इंचार्ज रमेश कुमार ने उन्हें अपशब्द कहे और जबरन कुर्सी से उठाने लगे। जब डब्बू सिंह ने विरोध किया, तो कथित रूप से चौकी इंचार्ज ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस दौरान वहां मौजूद आशू मिश्रा ने बीच-बचाव की कोशिश की।
इस घटना की खबर फैलते ही कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर परमेश्वर सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण चौकी पर पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित करने की मांग करते हुए “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाए।
डॉ. परमेश्वर सिंह ने बताया कि रमेश कुमार पहले भी कई बार स्थानीय व्यापारियों और लकड़ी ठेकेदारों से अवैध वसूली कर चुके हैं। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह चालान के नाम पर भी मनमानी वसूली करते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।
प्रदर्शन के दौरान मौके पर डब्बू सिंह, आशू मिश्रा, राजबहादुर, अमरेश मिश्रा, सोनू शुक्ला, अशोक सिंह, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, सतेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।
उधर, जब मीडिया द्वारा चौकी इंचार्ज से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन बंद मिला, जिससे प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठने लगे हैं।