google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Gonda

PM आवास योजना: सर्वे पूरा, अब कुछ ही कदम दूर है ‘अपना घर’ का सपना

सरकारी योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान पूरी, जल्द शुरू होगा आवास आवंटन प्रक्रिया

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

गोंडा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 1.45 लाख से अधिक लोगों ने किया आवेदन, पात्रता सत्यापन के लिए 16 ब्लॉकों में रैंडम जांच टीमें गठित। जानिए किसे मिलेगा लाभ, कौन है अपात्र और क्या हैं ब्लॉकवार आंकड़े।

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र परिवारों का सर्वेक्षण तय समय-सीमा 15 मई 2025 तक पूर्ण हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,45,715 लाभार्थियों ने आवास हेतु आवेदन किया है, जिसमें सर्वाधिक आवेदन परसपुर ब्लॉक (23,466) से और सबसे कम मुजेहना ब्लॉक (3,446) से प्राप्त हुए हैं।

इस योजना के तहत 38,978 लोगों ने ‘आवास प्लस ऐप’ के माध्यम से स्वयं आवेदन किया, जबकि शेष 1,06,737 आवेदकों का सर्वे कार्य चयनित कर्मियों द्वारा संपन्न किया गया।

पात्रता की जाँच के लिए गठित की गई रैंडम जांच टीमें

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अंकिता जैन ने ब्लॉकवार दो सदस्यीय टीमें गठित की हैं, जो कुल 16 ब्लॉकों में दो प्रतिशत आवेदकों का रैंडम सत्यापन करेंगी। इन जांच कार्यों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों और विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसे भी पढें  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

इनको मिलेगा लाभ

  • आश्रय विहीन परिवार
  • कच्चे या जीर्ण-शीर्ण मकानों में रहने वाले
  • बेसहारा या भिक्षावृत्ति पर निर्भर लोग
  • जनजातीय समुदाय
  • वैधानिक रूप से मुक्त बंधुआ मजदूर
ये होंगे अपात्र
  • मोटर चालित तीन/चार पहिया वाहन स्वामी
  • यंत्रीकृत कृषि उपकरण स्वामी
  • ₹50,000 या उससे अधिक का KCC धारक
  • कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में
  • गैर-कृषि व्यवसाय पंजीकृत परिवार
  • जिसकी मासिक आय ₹15,000 से अधिक हो
  • आयकर या प्रोफेशनल टैक्स अदा करने वाले
  • 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित या 5 एकड़ से अधिक असिंचित भूमि स्वामी

लाभ की राशि व कार्य अवधि

योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को ₹1.20 लाख की सहायता दी जाएगी, साथ ही 90 दिवस की मज़दूरी का भुगतान मनरेगा से किया जाएगा।

ब्लॉकवार सर्वे स्थिति (संक्षिप्त सारणी):

1 मुजेहना 3,446

2 पंड़रीकृपाल 5,026

3 छपिया 5,046

4 मनकापुर 5,764

5 इटियाथोक 5,838

6 बभनजोत 5,944

7 वजीरगंज 6,396

8 झंझरी 6,973

9 रुपईडीह 8,474

10 हलधरमऊ 8,765

11 बेलसर 11,205

12 नवाबगंज 11,961

13 कटराबाजार 12,306

14 कर्नलगंज 12,548

15 तरबगंज 12,557

16 परसपुर 23,466

जांच अधिकारियों की जिम्मेदारी

प्रत्येक ब्लॉक में जांच की जिम्मेदारी एक जिला अधिकारी व एक अभियंता को दी गई है। उदाहरण के लिए, मुजेहना ब्लॉक की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अधिशासी अभियंता नलकूप खंड करेंगे, जबकि परसपुर की जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी व अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-तीन को दी गई है।

इसे भी पढें  तैंतीस वर्षों से उधार के भवन में संचालित हो रहा है राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल सर्वांगपुर

181 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close