Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले बेठक संपन्न

13 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले महेन्द्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष, मुख्य अतिथि, श्रीमती कीर्ति सिंह, चेयरमैन, अनुसूचित जनजाति बोर्ड, सचिन सर्वटे, उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति आयोग, कालुराम भील, सदस्य, अनुसूचित जनजाति बोर्ड, मोंटू कंडारा, वल्लभ लखेश्री, प्रदेश महासचिव, श्रीमती शांति चौहान, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष, महिला विंग, विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में दिनांक 16 अप्रैल 2023, रविवार, प्रातः 10.30 बजे स्थान बाबु लक्ष्मण सिंह सभागार में बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

बैठक में जिला सीनियर विंग, महिला विंग एवं यूथ विंग कमेटी द्वारा श्री महेन्द्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष एवं श्री वल्लभ लखेश्री, प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय परिसंघ, राजस्थान का नीला साफा, भीम दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया।

महेन्द्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष, वल्लभ लखेश्री, प्रदेश महासचिव, श्रीमती कीर्ति सिंह, सचिन सर्वटे, मोंटू कंडारा, चंद्रशेखर कंडारा, एडवोकेट कमलेश राठौड़, प्रकाश घारु, कालुराम जनागल, हुकमाराम सोलंकी, मंगल सिंह सोलंकी, पुनाराम सांसी, राणाराम सांसी, चेतनराम बिंट, सोहन चंदेल, नेमीचंद आर्य, डॉ. दिनेश गोदा, सम्पत चौहान, जगदीश मालवीय, सुरेश मेघवाल, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रेमलता जीनगर, किरण आर्य, संतोष रोलन, रेणुका सोनल ने क्रांतिकारी उद्बोधन में कहा कि कोजाराम मेघवाल को न्याय एवं सुरक्षा प्रदान किया जाए । प्रशांत बैरवा, व्याख्याता का निलंबन निरस्त किया जाए ।

संगठन के निरंतर दौरे कर ब्लॉक, तहसील स्तर पर कमेटी गठन कर विस्तार किया जाए । ईवीएम मशीन की बजाय बैलेट पेपर से निष्पक्ष चुनाव कराये जाए । जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किये जाए । नये संसद भवन का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर संसद भवन रखा जाये । आईएएस की लेटरल एंट्री बंद की जाये । सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण रद्द किया जाए । न्यायपालिका, सेना और उधोगों में आरक्षण लागू किया जाए । आरक्षण को 9 वीं अनुसूची में शामिल किया जाए इत्यादि ज्वलंत मुद्दों पर पर बेबाक राय रखते हुए अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई । जिला कमेटी का इस अवसर पर नियुक्ति पत्र जारी कर विस्तार किया गया। परिसंघ की जिला, ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठन कर विस्तार करने हेतु दौरे करने, सदस्यता फार्म भरवाने इत्यादि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर आगामी कार्ययोजना तैयार की गई।

प्रदेश, संभाग एवं जिला कार्यकारिणी गठन के पश्चात प्रथम बैठक में सभी होमवर्क कर अमुल्य सुझावों द्वारा संगठन को पदाधिकारियों के मार्गदर्शन द्वारा आगामी रणनीति तैयार की गई ।

कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष बढारिया, जिलाध्यक्ष ने किया। सभी आगंतुकों को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु श्री राजेश गुजराती और डॉ . दिनेश गोदा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़