Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

युवाओं में संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी– संतोष यादव

10 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। जय मां विंध्यवासिनी स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से जिला स्तरीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हरिश्चन्द्र यादव और दीपक कुमार द्वारा किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि सन्तोष यादव( मुख्य लिपिक श्री अनन्त इंटरमीडिएट कॉलेज, सतरांव) ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।

पहला मैच चेरो और भटनी के बीच खेला गया। जिसमें 46–45 के मुकाबले में चेरो एक अंक से भटनी को हराया। दूसरा मैच बरडीहा और पिपरा मिश्र के बीच खेला गया। जिसमें 38–33 अंकों के मुकाबले में पिपरा ने बरडीहा को 5 अंकों से पराजित किया और दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में फाइनल में प्रवेश किया।

खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संतोष यादव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से ही युवाओं में मानसिक और शारीरिक विकास होगा । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवा राष्टीय स्तर पर भी अपनी जगह बनायेगे।

इस मैच में प्रभुनाथ यादव, धर्मेन्द्र कुमार ,भूपेन्द्र कुमार, सुरदेव प्रसाद यादव, कमलेश यादव, उमेश यादव, धमेंद्र उपाध्याय, सनम बाबा ,रंजीत ,रामज्ञान, रामध्यान मुसाफिर, गंगेश, राधेश्याम, रामनारायन आदि लोग ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़