सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। सलेमपुर भाजपा नेता अवधेश यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि एक अधिवक्ता जानबूझकर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम की छवि को धूमिल करने की नाकाम कोशिश कर रहे है।
राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विजयलक्ष्मी गौतम एवम इनके पट्टीदारों से संबंधित पुस्तैनी जमीन का एक प्रकरण अधिवक्ता से चल रहा है, जिस पर ये लोग सैकड़ो वर्ष से शांतिपूर्वक मय मकान व सहन आबाद हैं।
इसमें वास्तविकता यह है कि क्रेतागण ने बैनामा आ. न. 2928 में उत्तर पूर्वी कोने पर लिए हैं और कब्जा आ. न. 2906 में उत्तर पश्चिमी कोने पर चाहते हैं। मामला दीवानी न्यायालय में विगत 17 वर्षों से विचारधीन है और इसके बावत आज तक किसी से कोई विवाद इस जमीन को लेकर नहीं हुआ।
इस मामले में किसी साजिश के तहत मा. मंत्री जी का छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
विगत 10 तारीख को उपजिलाधिकारी महोदय ने एक टीम गठित कर मौके पर पैमाइश के लिए भेजा। टीम जब पहुँची तो अधिवक्ता ने पैमाइश से इनकार कर दिया।
दूसरे दिन 11 नवम्बर को फिर से 2 बार टीम आयी पर अधिवक्ता बार-बार बहाने बनाकर भटकाता रहा और मौके से नदारद रहा।
इससे साफ जाहिर होता है कि जानबूझकर कर मन्त्री की छवि को धूमिल किया जा रहा है।रकबा नंबर 2928 में उनका लिखना है और सामने 2906/2 मंत्री जी के खानदान का पुस्तैनी जमीन है जिसको वकील साहब साजिश के तहत हड़पना चाहते हैं।
जबकी राजस्व के मानचित्र से रकबा नंबर 2911 के आमने रकबा नंबर 2906 है जिसका रकबा नंबर 2928 से कोई वास्ता नहीं है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."