Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 1:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लूट के 1,64,200/-रूपये व घटना में प्रयुक्त 01 अदद सैन्ट्रो कार, 01 अदद पल्सर मोटरसाईकिल व 02 अदद अवैध तमंचा सहित 4 गिरफ्तार

32 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

गोंडा। थाना को0 देहात क्षेत्र के अन्तर्गत खमहरिया मोड़ सिसऊर अंदुपुर के पास टेम्पो रूकवा कर थाना इटियाथोक क्षेत्र के रहने वाले किराना व्यापारी चन्द्रप्रकाश पाण्डेय पुत्र रामबरन पाण्डेय के साथ कार सवार 04 अज्ञात लूटेरो द्वारा लूट (रू0 4,50,000/- व 16,000/- के कूपन) की घटना कारित की गयी थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सफल अनावरण हेतु प्र0नि0 को0 देहात व प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात व थाना धानेपुर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल/साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में सुरागरसी-पतारसी कर घटना कारित करने वाले 04 आरोपी लूटेरो-01. चन्द्रशेखर, 02. राममनोहर, 03. निलेश, 04. संदीप वर्मा को वहद ग्राम मलारी के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,64,200/- रूपये, 01 अदद सैन्ट्रो कार, 01 अदद पल्सर मोटरसाईकिल व जामातलाशी के दौरान अभियुक्त निलेश वर्मा के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व अभियुक्त संदीप वर्मा के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ किराना व्यापारी से लूट करने की बात स्वीकार की गयी। पुलिस टीम द्वारा फरार 02 अन्य लूटेरो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. चन्द्रशेखर पुत्र कामिनी प्रसाद नि0 अलफनगर रूद्रगढ नौसी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

02. राममनोहर पुत्र श्रीराम नि0 लालक मोफिया थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

03. नीलेश वर्मा पुत्र स्व0 अन्नू नि0 अडवडहा मौजा उज्जैनी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

04. संदीप वर्मा पुत्र राम उजागिर नि0 परौती लाल मौजा उज्जैनी थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़