Explore

Search

November 2, 2024 3:54 am

साहित्यिक सेवा के लिए प्रमोद दीक्षित मलय सम्मानित

2 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतर्रा(बांदा)। जनपद बांदा के वरिष्ठ साहित्यकार शिक्षक प्रमोद दीक्षित मलय को उनकी साहित्यिक सेवा साधना के लिए गत दिवस रुद्रादित्य प्रकाशन प्रयागराज के निदेशक अभिषेक ओझा ने शॉल ओढ़ाकार एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

उक्त जानकारी देते हुए शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि रुद्रादित्य प्रकाशन प्रयागराज ने 27 नवम्बर को हिंदुस्तान एकेडमी सभागार में एक भव्य साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया था जिसमें देश के नामचीन साहित्यकारों को प्रकाशन संस्थान के निदेशक अभिषेक ओझा ने शॉल ओढ़ाकर एवं भव्य स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

उक्त सम्मान कार्यक्रम में बांदा के शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय को भी सम्मानित किये जाने हेतु आमंत्रित किया गया था किंतु प्रमोद मलय पहुंच नहीं पाये थे। गत दिवस प्रमोद दीक्षित मलय के एक साहित्यिक कार्यक्रम में प्रयागराज पहुंचने की जानकारी होने पर रुद्रादित्य प्रकाशन के निदेशक उन्हें अपने कार्यालय ले गये और शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही अपने प्रकाशन की कुछ पुस्तकों का एक सेट भी भेंट किया।

प्रमोद दीक्षित मलय ने उस अवसर पर कहा है कि रुद्रादित्य प्रकाशन देश का एक महत्वपूर्ण प्रकाशन है जो नवोदित एवं प्रतिष्ठित साहित्यकारों की कृतियों को प्रकाशित-प्रसारित कर रहा है। पुस्तकों का मुद्रण, आवरण पृष्ठ एवं कागज उच्च गुणवत्ता का होता है। साथ ही महत्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिकाओं का प्रकाशन भी कर रहा है। मलय को सम्मानित किये जाने पर शिक्षक, समाजसेवी एवं साहित्यकारों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."