Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

जीजा ने साली से मंदिर में रचाई शादी, 9वीं कक्षा में पढ़ती है लड़की, जानें पूरा मामला

35 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

चित्रकूट :   जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पहले अपनी साली का अपहरण किया फिर मंदिर में ले जाकर उससे शादी कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद आरोपी उसे अपने घर भी ले गया। वहां पर उसके साथ गलत काम किया। फिर मायके में लाकर छोड़ दिया। मामले में पीड़िता पिछले 15 दिनों से पुलिस थाने के चक्कर काट रही है। पीड़ित परिजनों ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शिवाय रायपुरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव की निवासी है और कृषक इंटर कॉलेज भंवरी में कक्षा 9वीं की छात्रा है। बीते 12 अक्टूबर को कॉलेज जाते समय रास्ते में उसके जीजा अवधेश केसरवानी पुत्र राममिलन निवासी खजुरिया कला थाना रायपुरा अपने परिजनों के साथ बसला गांव के पास चार पहिया वाहन से मिल गया। उसने उसे यह कहकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया कि चलो मैं तुम्हें कॉलेज छोड़ देता हूं। गाड़ी में बैठते ही उसने पीड़िता को लड्डू खाने को दिया जिसको खाने के बाद वह बेहोश हो गई।

पीड़िता के मुताबिक अवधेश उसको कॉलेज में ना उतार कर एक मंदिर में ले गया। जहां उसने उसको साड़ी पहनाकर शादी रचा ली। इसके बाद उसने उसे इस बात को किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शादी के बाद वह पीड़िता को अपने घर खजुरिया कला गांव ले गया, जहां पर उसके साथ जबरन बलात्कार किया और उसके बाद देर रात्रि 8:00 बजे उसको अतरौली गांव के बाहर छोड़ गया, जहां पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद पीड़िता की मां ने अपने पति और बेटे को अहमदाबाद में फोन द्वारा सूचना देकर बताया।

पीड़िता के पिता और भाई ने अहमदाबाद से आकर मामले की सूचना रैपुरा थाने की पुलिस को दी किंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना किए जाने से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों के साथ बुधवार को जिला मुख्यालय कर्वी पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता के पिता और भाई ने भी अवधेश केसरवानी और उसके रिश्तेदारों पर नाबालिक लड़की का अपहरण करने और उससे मंदिर में जबरन शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के परिजनों ने रायपुरा थाना पुलिस पर भी सुनवाई ना करने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़ित परिवार के मुताबिक मंदिर में शादी रचाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी फोटोग्राफ से भी प्रार्थना पत्र के साथ लगाकर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा से न्याय करने की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़