Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 10:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

बीजापुर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित 

60 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। पाली तहसील के बीजापुर गांव में आज दिनांक 19 सितंबर 2022 को बीजापुर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव में अध्यक्ष पद पर महेन्द्रसिंह राणावत व उपाध्यक्ष सुशीला कुंवर/ हनवंत सिंह राठौड़ निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अन्य चुने गए सदस्य उम्मीदवारो में वार्ड नं 3 मगाराम / छोगाराम माली वार्ड नं 5 नगाराम / सदाजी मेघवाल वार्ड नं 6 टीकाराम / भीखाजी प्रजापत वार्ड नं 7 श्रीमाति सुशीला कुंवर / महेन्द्रसिंह राणावत‌वार्ड नं 8 उम्मेदपुरी / सुरज पुरी गोस्वामी वार्ड नं 9 लालसिंह / जब्बर सिंह राणावत वार्ड नं 10 प्रदीप कुमार / घीसुलाल राव वार्ड नं 11 धर्मसिंह / लालसिंह वार्ड नं 12 भीमाराम / मनाराम गरासिया कुण्डाल ओर सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए ।

इस मौके पर निवार्चन अधिकारी जुगाराम तथा उपसरपंच भोमसिंह दहिया सरपंच प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह राणावत वार्ड पंच भगाराम मेघवाल, नरेन्द्र सिंह राठौड़, भैराराम देवासी, पुखराज दमामी, वार्ड पंच प्रतिनिधि देवाराम मेंशन , संस्थापक सुरेश कुमार दहिया, सेवानिवृत्त अध्यापक मदनलालजी राव, पटवारी सेवानिवृत्त, हनवंत सिंह राठौड़, जीवाराम सुथार , प्रत्रकार हनुमानसिंह राव, बहादुर सिंह, जब्बर सिंह दहिया, सखाराम मीणा, भंवरलाल राव, जितेंद्र पुरी, रियाज खान मेट शिवलाल, सोहन, सुरेश आदि ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़