Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

शादी के बाद सपने को ऐसे चुरा ले गई ये दुल्हनें कि दुल्हे रह गए आवाक; पढ़िए क्या है मामला

13 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मथुराः जिले में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कारब में एक लुटेरी दुल्हन सोने चांदी के जेवर लेकर पूरे परिवार के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि महावन थाना क्षेत्र के गांव कारब में विष्णु और दीपक पुत्र महेश चंद की शादी 22 मई 2022 को जनपद मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत राम नगर लक्ष्मी नगर की रहने वाली किरण और कोमल पुत्री स्वर्गीय राजकुमार से हुई थी। शादी का पूरा खर्चा भी विष्णु और दीपक ने ही उठाया था। दोनों दुल्हन सोने चांदी से लदी हुईं मायके गईं और फिर नहीं लौटीं। इस बीच जब दोनों युवक उन्हें लेने गए तो पता चला कि पूरा परिवार फरार है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित परिजनों के अनुसार, महावन थाना क्षेत्र के कारब गांव के रहने वाले विष्णु और दीपक के बड़े भाई देवेंद्र के साथ राजेश और रुपेश नामक दो शख्स नौकरी करते थे। जिन्होंने देवेंद्र से उनके भाई विष्णु और दीपक की शादी कराने की बात कही। इसके बाद राजेश और रुपेश लड़कियों की मां और भाई को लेकर विष्णु और दीपक के घर पहुंचे. इस दौरान दोनों परिवारों में शादी की बातचीत हो गई।

इस दौरान राजेश और रूपेश ने कहा कि लड़कियों की मां पर एक लाख रुपये का कर्ज है जिसे चुकाने के बाद ही शादी संभव है। इसके बाद विष्णु और दीपक ने लड़कियों की मां को नकद एक लाख रुपये दे दिए। पीड़ित विष्णु ने बताया कि 22 मई 2022 को जनपद मथुरा के बलदेव राया रोड पर स्थित एक मैरिज होम में विष्णु और दीपक की शादी किरण और कोमल नामक युवतियों से हो गई। शादी का पूरा खर्चा विष्णु और दीपक ने ही उठाया।

सब कुछ ठीक चल ही रहा था कि हरियाली तीज से 1 दिन पहले किरण और कोमल अपने मायके जेवर पहनकर चली गईं। लेकिन वापस नहीं लौटीं। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब दोनों युवकों की पत्नियां नहीं लौटीं और कोई संपर्क नहीं हुआ तो विष्णु और दीपक अपनी पत्नियों को लेने उनके घर पहुंचे, जहां पूरा परिवार फरार मिला। इसके बाद पीड़ित युवकों ने राजेश और रुपेश से इस संबंध में चर्चा की। इनके द्वारा कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया और कहा गया कि वह दोनों उन्हें भूल जाएं। फिलहाल, पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़