Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

सोन नदी के रेगिस्तान से उगलता शराब का जाम ; दूर दूर से आते हैं लोग इसका स्वाद लेने

12 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नौहट्टा घाट से डुमरसोता घाट तक सोन नदी में अवैध शराब भट्टी तेजी से फल-फूल रहा है।

रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने सनपुरा गांव स्थित कर्बला के पास सोन नदी में पहुंचे, जहां भारी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार हो रहा था।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जावा महुआ, शराब निर्माण करने हेतु उपयोग में लाए जाने वाले तकनीकी व कई सामग्रियों को नष्ट कर दिया। जहां बालू में जगह-जगह 2-3 ड्राम गाड़ कर जावा महुआ तैयार किया जा रहा था। हालांकि ग्रामीणों के आने की सूचना पाकर भठ्ठी संचालक फरार हो चुका था।

विदित हो कि अवैध शराब निर्माण करने व भठ्ठी का संचालन करने वाले स्थानीय नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी लगाकर कई लोग सोन नदी के रेगिस्तान में शराब बनाकर बिक्री करते हैं। दूर-दूर से लोग शराब पीने आते हैं। दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे पुलिस-प्रशासन अनजान है। 

ग्रामीणों ने बताया कि कांडी प्रखण्ड के अलावे अन्य प्रखंडों में भी यहां से भारी मात्रा में शराब की बिक्री की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध शराब बनाने वाला भठ्ठी संचालक बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखनदी निवासी पप्पू यादव है, जो लगभग एक वर्ष से भठ्ठी का संचालन करता है।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां अवैध शराब निर्माण होने से स्थानीय गांवों, युवाओं व बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही कई गांव दहशत में भी है कि किसी दिन कोई बड़ी घटना का अंजाम न दे दे। चुकी किसी भी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी शराब का सहारा लेते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़