ट्रक और ट्रैक्टर जोरदार टक्कर तीन लोग गंभीर रूप से घायल, ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार

73 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 

बलिया, गड़वार-बलिया मार्ग पर होराइजन स्कूल के समीप ट्रैक्टर व ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में ट्रैक्टर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मंगलवार की देर शाम को गड़वार की तरफ से ट्रक बलिया की तरफ जा रहा था वहीं विपरीत दिशा से ट्रैक्टर आ रहा था।होराइजन स्कूल के समीप दोनों में टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।जिससे ट्रैक्टर में सवार चालक सहित तीन लोग सरयां निवासी राधा,चाँदपुर निवासी जितेंद्र व जैतपुरा निवासी विजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी श्रीधर पांडेय ने तीनों घायलों को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवाया वहीं ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने चले आए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top