आम आदमी पार्टी भीलवाडा ने कारोही मे सदस्यता अभियान चलाया

66 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जोधपुर। आम आदमी पाटी भीलवाडा ने सहाडा विधानसभा के कारोही गाव मे दिल्ली की केजरीवाल सरकार व पंजाब सरकार के जनहित के कार्यो को जनता तक पहुंचया जिससे प्रभावित होकर कई लोग आम आदमी पाटी से जुड़े।

आम आदमी पाटी के प्रचार प्रसार मे रणजीत सिंह, कमलेश डाड, अशोक  मुद्डा,क्षभगवती लाल कुमावत, हेमेन्दर सिह मेहता आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top