Explore

Search

November 2, 2024 10:56 pm

मशहूर सिंगर केके की मौत का रहस्य ‌; देखिए मौत से कुछ ही पल पहले का वीडियो?

2 Views

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

‘तड़प तड़प’, ‘दिल इबादत’, ‘याद आएंगे ये पल’ जैसे हिट गाने देने वाले बॉलिवुड के पॉप्युलर प्लेबैक सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ का कोलकाता में निधन हो गया। वह वहां एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बेचैनी महसूस हुई। और उन्होंने इवेंट के बीच में ही इस बात का जिक्र किया। इसके तुरंत बाद ही टीम केके को लेकर होटल के लिए रवाना हो गई। हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ के मुताबिक होटल पहुंचने के कुछ देर बाद केके ने बताया कि उनके सीने में दर्द हो रहा है। तब उन्हें CMRI अस्पताल ले जाया गया। जो कि होटल से कुछ किलोमीटर ही दूर था। वहां डॉक्टर ने सिंगर को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उनके कॉन्सर्ट के दौरान का वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें उनके चेहरे पर बेचैनी साफ झलक रही है।

‘मिरर नाऊ’ के सहयोगी तीर्थंकर दास ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें केके को लाइव स्टेज से बाहर ले जाया जा रहा है। उनके चेहरे पर भी दर्द साफ झलक रहा है कि उन्हें सच में कोई तकलीफ है, जिस वजह से वह सही महसूस नहीं कर रहे हैं। वहीं खड़ी जनता इस दौरान भी उनके साथ सेल्फी लेने में बिजी दिखाई देती है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं ‘यंगिस्तान’ नाम के ट्विटर हैंडल से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें केके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मौजूदा लोगों से चीयरअप करने के लिए कह रहे थे। तभी वह अचानक से बैक स्टेज आते हैं और फौरन उनके शरीर पर लगाए गए माइक्स निकाले जाते हैं। और वहां से उन्हें बाहर लाया जाता है।

अस्तपाल पहुंचने से पहले केके ने तोड़ा दम

बता दें कि केके की 31 मई 2022 को आधी रात तबीयत खराब हो गई थी। वह कोलकाता के नजरुल मंच पर परफॉर्म कर रहे थे। उस वक्त ऑडिटोरियम में भारी भीड़ मौजूद थी। जैसे तैसे उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पहले उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक  बताई जा रही है, लेकिन अब इसमें बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में ‘असामान्य मौत’  का केस दर्ज किया है, क्योंकि सिंगर के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं।

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर केके की मौत के लेकर न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक (असामान्य) मौत का मामला दर्ज किया गया है। परिवार की सहमति मिलने के बाद पूछताछ और पोस्टमार्टम किया जाएगा। PM की तैयारी कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में हो रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."