Explore

Search

November 2, 2024 8:57 pm

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार को कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल हुआ

5 Views

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

लार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार को कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पुरस्कार के रूप में चार लाख रुपये की धनराशि दी गई है। इसके पहले भी यह अस्पताल कई पुरस्कार अपने नाम कर चुका है।

वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का तीन चरणों में इंटर्नल, पियर एवं एक्सटर्नल असेसमेंट किया गया। इसमें प्रदेश स्तरीय टीम में शामिल तीन अधिकारी लखनऊ से तीन जनवरी को लार सीएचसी पहुंचे।

अस्पताल की सात थिमेटिक एरिया (हॉस्पिटल अप कीप सैनिटेशन एंड हाइजीन, अपशिष्ट प्रबंधक, इंफेक्शन कंट्रोल, सपोर्ट सर्विस, हाईजीन प्रमोशन,एवं वियांड बाउंड्रीवाल,) साफ सफाई, सामान का रख रखाव, कर्मचारियों का व्यवहार, जैव अपशिष्ट का सही तरीके से निस्तारण, संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए गए उपाय, क्षेत्रीय प्रतिनिधियों, एजियो आदि के योगदान से संबंधित मानकों की जांच की। इसके बाद तीन स्तर से असेसमेंट किया गया। सोमवार को प्रदेश में जब दूसरा स्थान प्राप्त होने की घोषणा हुई तो अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। पुरस्कार के रूप में चार लाख की धनराशि दी गई है।

इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. बीबी सिंह सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी है। सीएचसी लार में बना पार्क लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। उसमें लगी फूल पत्तियां अस्पताल परिसर को सुगंधित बना रही हैं। मरीजों के साथ आए तीमारदार पार्क में पेड़ के नीचे बैठ कर आराम फरमाते हैं। सुबह शाम अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी योगाभ्यास करते नजर आते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."