Explore

Search
Close this search box.

Search

7 February 2025 12:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

”द होराइजन स्कूल” मेँ तफरीह समर कैम्प का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन

32 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया। द होराइजन स्कूल गड़वार स्थिति बलिया मेँ दिनांक 26 मई से लेकर 28 मई 2022 तक चार दिवसीय ‘तफरीह समर कैम्प का आज रस्सा -कस्सी रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन के दिन बच्चों ने जमकर खूब मस्ती किया और अपने-अपने प्रोग्राम मेँ बड़-चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ साथ जो भी सीखे।

अपने एक्टिविटी में जैसे -कराटे, योगा, रस्सा कस्सी, मेडिटेशन, बॉलीबाल, क्रिकेट, डांस, कुकिंग, वाटर स्विमिंग, आर्ट एवं क्रॉफ्ट, संगीत, आदि एक्टिविटी के साथ साथ रस्सा कस्सी में भी जोर आजमाइस कर अपने अनुभव को साझा किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने बताया की इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह रहे तथा अपने सम्बोधन में कहा की इस तफरिह समर कैम्प में विद्यालय केकी। नौनिहालों को देख कर अलग अलग परिधानो में देख कर अपनी ख़ुशी जाहिर की। प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार प्रकट करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़