मास्टर लालमन की रिपोर्ट
अतर्रा(बांदा)। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और विद्यालयों में लक्ष्यानुरूप बच्चों के नामांकन कर विद्या प्रवेश अंतर्गत साप्ताहिक गतिविधियों के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु शिक्षक संकुल गुमाई की मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उपस्थित प्रधानाध्यापकों को एसआरजी शशांक शेखर एवं एआरपी जयनारायण तथा अनिरुद्ध सिंह द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां देकर प्रशिक्षित किया गया।
जनपद के क्षेत्र महुआ के शिक्षक संकुल गुमाई के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक गत दिवस प्राथमिक विद्यालय पौण्डरा में आयोजित की गयी। आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
बैठक में 6 से 14 वर्ष के बच्चों का लक्ष्यानुरूप नामांकन कर प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत करने, गतवर्ष के बच्चों का सत्यापन करने, डीबीटी प्रक्रिया पूरी करने, खेल सामग्री के उपभोग, पांच वर्ष से छोटी उम्र के बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी में कराने, कक्षा एक में बाल वाटिका स्थापित करने और विद्या प्रवेश अंतर्गत बारह सप्ताह की गतिविधियों को उचित रूप से संचालित करने पर जोर देते हुए वक्ताओं ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर विद्यालयों को आकर्षक एवं बालहितैषी परिवेश निर्मित करने पर बल दिया।
बैठक का संचालन शिक्षक साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने किया। रमेश सिंह एवं रजनी चौरसिया ने गीत प्रस्तुत किये। मेजबान विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवकुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामकिशुन, जयकांत गौतम, अमिता कुशवाहा, सविता, प्रेम सिंह, अनुराधा सिंह, शिल्पी रानी, सीमांत, प्रदीप कुमार, अंकिता तिवारी, भारतभाई, रामनारायण वर्मा, रीता देवी उपस्थित रहे और अपने अनुभव साझा किये।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."