ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। वृहस्पतिवार को बरनवाल सेवा समिति के तत्वावधान मे जीवन प्रदाता फाउंडेशन का 111वा वेकसिनेशन कैंप ठाकुर बड़ी मंदिर बालेश्वर तिराहे के पास लगाया गया जिसमे सैकड़ो लोगो ने वक्सीनेशन का लाभ उठाया और covid 19 करोना को दूर भगाने मे अपना मत दिया।
बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष – श्री कृष्ण कुमार बरनवाल, उपाध्यक्ष – नीरज बरनवाल, सचिव – अंकित बरनवाल, आय व्यय मंत्री – अनुराग बरनवाल, प्रचारक – आशीष कुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष – हेमंत बरनवाल एवं समस्त बरनवाल सेवा समीती के कार्यकरणी द्वारा वेक्सिनैशन सफल बनाया गया!
81 पाठकों ने अब तक पढा
आप को यह भी पसंद आ सकता है बनते बनते घडाम हो गया कूड़ा घर की दीवार ; अपना दामन बचाने को अधिकारी दे रहे सफाई
Powered by Inline Related Posts
[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]