Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:05 pm

बनते बनते घडाम हो गया कूड़ा घर की दीवार ; अपना दामन बचाने को अधिकारी दे रहे सफाई

74 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर । निर्माणाधीन कूड़ाघर की दीवार गिरने से नगर पालिका परिषद के कार्यों में गुणवत्ता की एक बार फिर पोल खुल गई है। हालांकि नपाप प्रशासन अराजकतत्वों द्वारा दीवार गिराने की बात कह रहा है।

उतरौला मार्ग पर धर्मपुर भगवतीगंज में कूड़ाघर बन रहा है। यहां वार्ड से निकलने वाला कूड़ा एकत्र किया जाएगा। निर्माणधीन कूड़ाघर की एक तरफ की दीवार गिर गई है। इसकी फोटो वायरल करके तरह-तरह के कमेंट लिख रहे हैं। लोग 33 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बने अन्त्येष्टि स्थल की भी फोटो टैग कर मानक की धज्जियां उड़ाने का हवाला दे रहे हैं। 

अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि कूड़ाघर की दीवाल गिरी नहीं गिराई गई है। स्कूल के पास कूड़ाघर बन रहा है। आशंका है कि वहीं आसपास के अराजकतत्वों ने दीवार पैर से ठोकर देकर गिरा दी है। दीवार गिराने वालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली नगर की पुलिस को तहरीर दी है। निर्माण गुणवत्ता के अनुरूप कराया जा रहा है। मानक की अनदेखी नहीं की गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."