बलरामपुर में बारात से लौट रहे एक ही परिवार की अर्टिगा कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, कई घायल। हादसे के पीछे की वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
नौशाद अली की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। यह भीषण टक्कर देर रात उस समय हुई जब एक अर्टिगा कार, जिसमें कुल 13 लोग सवार थे, को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। सभी यात्री एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे।
बीजेपी नेता बब्बन सिंह का वायरल डांस वीडियो… देखकर आपको शर्म आ जाएगी लेकिन भाजपा को….
जानकारी के अनुसार, यह हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकवा चौकी के पास रात करीब 1 बजे हुआ। ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद कार सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के मध्यनगर गांव निवासी राम सेवक के बेटे बब्बीराज की बारात श्रावस्ती के भुलैया गांव में गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, देर रात सभी लोग अर्टिगा कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान चकवा गांव के पास उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
किसी भी जमीन का रजिस्ट्री कराने से पहले ये काम करना होगा जरुरी, योगी सरकार ने जारी किया फरमान
हादसे में इलाहाबाद निवासी अभय कुमार (26), धानेपुर गोंडा के फूल बाबू (30), जीवन (25), आदित्य (8) और विजय कुमार (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बंद कमरे में घंटों तक चला अत्याचार, रोती, गिडगिडाती रही महिला मगर कोई मदद नहीं पहुंचा
घटना को लेकर देहात कोतवाल बीएन सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।