बलरामपुर और गोंडा में हसीब खान और मनकापुर राजघराने की शिवाली सिंह की मुलाकात ने 2027 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। क्या समाजवादी पार्टी में होगी नई एंट्री?
बलरामपुर: देशभर में बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच उत्तर प्रदेश की उतरौला विधानसभा सीट से जुड़ी राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। खासकर वक्फ अमेंडमेंट बिल के पास होने के बाद, कई क्षेत्रीय दलों में उथल-पुथल देखी जा रही है। इसी बीच, उतरौला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हसीब खान एक बार फिर चर्चा में हैं।
दरअसल, वक्फ संशोधन बिल के बाद से ही हसीब खान लगातार कई छोटे राजनीतिक दलों से गठबंधन को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। यह गठबंधन अगर आकार लेता है, तो यह आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बड़े दलों के समीकरण को प्रभावित कर सकता है।
इसके अलावा, हाल ही में हसीब खान और मनकापुर राजघराने की सदस्य शिवाली सिंह के बीच हुई मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे बलरामपुर और गोंडा दोनों जिलों के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
आपको बता दें कि शिवाली सिंह, स्वर्गीय कुंवर विक्रम सिंह की बहन हैं और जयपुर राजघराने से भी उनका संबंध है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े मनकापुर राजघराने के किसी सदस्य की समाजवादी पार्टी के नेता से मुलाकात कई राजनीतिक मायनों को जन्म दे रही है।
उल्लेखनीय है कि, शिवाली सिंह और हसीब खान की इस मुलाकात को आगामी चुनावों की दृष्टि से रणनीतिक साझेदारी के तौर पर भी देखा जा रहा है।
कुछ सूत्रों का मानना है कि शिवाली सिंह समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं, हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इसलिए, यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह मुलाकात केवल व्यक्तिगत थी या इसके पीछे 2027 विधानसभा चुनाव की कोई बड़ी तैयारी छुपी है। परंतु, जिस तरह से दोनों जिलों में चर्चाएं तेज़ हैं, उससे यह स्पष्ट है कि यह राजनीतिक घटनाक्रम आने वाले दिनों में नई दिशा ले सकता है।
➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट