उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में ऑटो चालक हिदायतुल्लाह की निर्मम हत्या का हुआ खुलासा। आरोपी अनुज उर्फ शिवा चौहान ने प्रेम-प्रसंग और ब्लैकमेलिंग को लेकर की चाकुओं से 18 बार वार कर हत्या। पढ़ें पूरी खबर।
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के बेलहरकला थाना क्षेत्र के अमरडोभा गांव में ऑटो चालक हिदायतुल्लाह की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी अनुज उर्फ शिवा चौहान को इस खौफनाक वारदात के बाद भी कोई पछतावा नहीं था। पूछताछ के दौरान उसने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा, “मारा नहीं था… चीर-फाड़कर रख दिया था उसे।”
रील बनाने के बहाने ले गया और कर दी हत्या
दरअसल, 25 मार्च को हुई इस घटना में पुलिस ने आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि हिदायतुल्लाह ने उसकी पत्नी के अश्लील वीडियो बना लिए थे और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। कई बार कहने पर भी जब उसने वीडियो डिलीट नहीं किया, तो आरोपी ने उसे सबक सिखाने की ठान ली।
इसके बाद, वह हिदायतुल्लाह को रील बनाने के बहाने गांव के सिवान में ले गया, जहां पहले शराब पिलाई और फिर मौका पाकर चाकू से गले और पेट पर कई बार वार कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि प्रेम-प्रसंग और ब्लैकमेलिंग के चलते यह हत्या की गई।
गले पर 18 बार किए गए धारदार वार
घटना के अगले दिन यानी 26 मार्च को अमरडोभा गांव के सिवान में एक युवक की लाश मिली, जिसका गला और पेट बुरी तरह से कटा हुआ था। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन 27 मार्च को लायकुल्लाह नामक व्यक्ति ने शव की पहचान अपने बेटे हिदायतुल्लाह (22) के रूप में की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि गले पर 18 बार धारदार हथियार से हमला किया गया था।
हत्या के बाद लगातार छिपता रहा आरोपी
हत्या के बाद अनुज फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने लोकेशन ट्रेसिंग और निगरानी टीम की मदद से 12 अप्रैल को उसे खलीलाबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मृतक का मोबाइल, मोटरसाइकिल, चाकू और 600 रुपये नकद भी बरामद हुए।
पुलिस टीम को मिला 25 हजार रुपये इनाम
इस मामले का खुलासा करने पर एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इस टीम में बेलहर थानाध्यक्ष रजनीश राय समेत कई पुलिसकर्मी और सर्विलांस टीम शामिल थी।
परिवार को पहले से थी प्रेम-प्रसंग की जानकारी
हिदायतुल्लाह की मां इशरतजहां ने बताया कि उन्हें बेटे के प्रेम-प्रसंग की जानकारी थी। कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं माना। जिस दिन उसकी हत्या हुई, उस दिन भी वह कोई बहाना बनाकर घर से निकला था।
➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट